पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीतने होंगे इतने मैच, इस समीकरण से कर सकती है क्वालीफाई


Pakistan Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : PTI
Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में चार मुकाबले खेले हैं और सिर्फ दो में ही जीत हासिल की है टीम को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अभी पाकिस्तान के पांच मैच बचे हुए हैं। आइए जानते हैं, पाकिस्तानी टीम किस तरह से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। 

इस नंबर पर है पाकिस्तानी टीम 

पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की थी, लेकिन इसके बाद टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाए। पाकिस्तान ने पहले मैच में नीदरलैंड्स को 81 रन से मात दी थी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम को 6 विकेट से हराया था। लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई और भारत के खिलाफ टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। टीम को चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। उसके चार अंक हैं। टीम पांचवें नंबर पर है और उसका नेट रन रेट माइनस 0.456 है। 

इस तरह से कर सकती है क्वालीफाई 

पाकिस्तान के मौजूदा वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले बचे हुए हैं। टीम को अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे। इस तरह से उसके कुल 14 अंक हो जाएंगे। लेकिन अगर पाकिस्तानी टीम इन 5 मैचों में से चार मुकाबले जीत जीतने में सफल होती है तो उसके कुल 12 अंक होंगे और फिर उसे सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। वहीं टीम जो चार मैच जीतेगी उन्हें बड़े अंतर से जीतना होगा। ताकि उसका नेट रन रेट बेहतर हो सके। 

Pakistan Cricket Team Schedule

Image Source : INDIA TV

Pakistan Cricket Team Schedule

एक बार जीता है खिताब 

पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 1992 का खिताब जीता था। उसके बाद से ही टीम वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 1999 में टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार बाबर आजम की अगुवाई में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस राउफ टीम के फायदेमंद साबित नहीं हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

फैंस के लिए आई बेहद बुरी खबर, इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

पाकिस्तान को हराते ही वर्ल्ड कप में स्टार्क का बजा डंका, खतरे में आया वसीम अकरम का बड़ा कीर्तिमान

Latest Cricket News


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *