पाकिस्तान क्रिकेट की हुई थू-थू, तब PCB को आई अक्ल, 24 घंटे में पलटा विवादित फैसला


पाकिस्तान क्रिकेट की हुई थू-थू, तब PCB को आई अक्ल, 24 घंटे में पलटा विवादित फैसला

PCB के नए चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने ही सलमान बट को सेलेक्शन कमेटी में रखा था.Image Credit source: PTI

पाकिस्तान क्रिकेट में अगर किसी दिन कोई नया तमाशा न हो तो वो हैरानी भरा होता है. खास तौर पर किसी बड़े टूर्नामेंट या सीरीज के पहले या उसके बाद ऐसा अक्सर देखने को मिलता है. इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. वर्ल्ड कप 2023 में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, जहां कई बदलाव टीम से लेकर बोर्ड तक में हुए हैं. फिर भी कुछ न कुछ बवाल हो ही रहे हैं. ऐसा ही कुछ बवाल हुआ नए चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज के एक फैसले से, जिसने पाकिस्तानी बोर्ड की जमकर फजीहत कराई और अब उसे बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तानी मेंस टीम के नए चीफ सेलेक्टर बने पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने शुक्रवार 1 दिसंबर को सेलेक्शन कमेटी में अपने सलाहकारों का ऐलान किया था. इनमें पूर्व तेज गेंबाज राव इफ्तिखार अंजुम, पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल और पूर्व कप्तान सलमान बट कोे शामिल किया गया था. इसके ऐलान के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मच गया और इसकी वजह बने सलमान बट, जो 13 साल पहले स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे.

फिक्सर को जगह मिलने पर मचा बवाल

वहाब रियाज के इस फैसले ने पर कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों, पत्रकारों और फैंस ने अपने गुस्से और नाराजगी का खुलकर इजहार किया था. पाकिस्तानी फैंस ने तो सोशल मीडिया पर वहाब और पीसीबी को जमकर खरी-खोटी सुनाई. आखिर खेल, टीम और पाकिस्तान को पूरी दुनिया में फिक्सिंग से बदनाम करने वाले खिलाड़ी को बोर्ड बदलाव के दौर में ऐसी जिम्मेदारी देना रास आना मुश्किल है. आखिर जमकर थू-थू होने और फटकार पड़ने के बाद 24 घंटों के अंदर ही PCB को अपना फैसला बदलना पड़ा.

24 घंटे में बदला फैसला

शनिवार 2 दिसंबर को वहाब रियाज ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. रियाज ने कहा कि उन्होंने सलमान बट को बता दिया है कि वो उनकी टीम का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. हालांकि वहाब रियाज ने अपने पहले वाले फैसले का बचाव करते हुए कहा कि क्रिकेट को लेकर सलमान बट की समझ के कारण ही उन्होंने पूर्व कप्तान को टीम में शामिल किया था. उन्होंने कहा कि सलमान बट को सिर्फ सलाह देने के लिए रखा गया था लेकिन वो पीसीबी का हिस्सा नहीं थे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *