पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मलिंगा जैसा गेंदबाज, एक्शन देख कनफ्यूज हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज


कोलंबो: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पेस बैटरी में एक और गेंदबाज ने अपनी एंट्री मार ली है। यह गेंदबाज हैं जमान खान जो श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले से पाकिस्तानी टीम में अपना डेब्यू कर रहे हैं। जमान खान की सबसे खास बात है उनकी तेज रफ्तार गेंदबाजी के साथ उनका एक्शन। जमान खान के गेंदबाजी करने का तरीका लगभग श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ से मिलता है।

जमान खान के गेंदबाजी स्टाइल को स्लिंगर कहा जाता है। इस तरह के बॉलिंग एक्शन से लसिथ मलिंगा ने दुनियाभर में सफलता के अपने परचम लहराए। ऐसे में पाकिस्तान को जमान खान के रूप में एक बेहतरीन स्लिंगर गेंदबाज मिल गया है।
क्या होता है स्लिंगर गेंदबाजी

लसिथ मलिंगा के अलावा श्रीलंका के ही माथिसा पाथिराना भी स्लिंगर गेंदबाजी करते हैं। गेंदबाजी में स्लिंगर एक्शन हाथ को ऊपर की जगह कोण से ले जाकर गेंदबाजी की जाती है। जमान खान को श्रीलंका के खिलाफ नसीम शाह के चोटिल होकर बाहर होने से पाकिस्तान की एशिया कप वनडे टीम में शामिल किया गया। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक छोटे से गांव मीरपुर के गरीब परिवार का यह 21 साल का खिलाड़ी ‘टेप बॉल’ क्रिकेट खेलते हुए कश्मीर लीग में खेलने लगा।

जमान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, ‘मेरे पिता और भाई मजदूर हैं। अपनी गली में कुछ लड़कों को क्रिकेट खेलते हुए देखकर मैंने क्रिकेट खेलना शुरु किया। मैं क्रिकेट खेलने के लिए मदरसे में अपनी क्लास छोड़ देता था।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे एक रिश्तेदार ने मेरी तेज गेंदबाजी देखकर मेरे गांव में अंडर-16 ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए कहा। भाग्यशाली रहा कि मेरा चयन हो गया और मेरी यात्रा शुरु हुई।’ उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में चुना गया। फिर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 में लाहौर कलंदर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इसमें उन्हें शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिला।

पाकिस्तान सुपर लीग में दिखा चुके हैं कमाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अलावा जमान ने पाकिस्तान सुपर लीग में भी अपना कमाल दिखाया है। जमान ने पहले ही पीएसएल सत्र में 13 मैचों में 18 विकेट झटके और विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में अफरीदी (20 विकेट) और लेग स्पिनर शादाब खान (19 विकेट) के बाद तीसरे स्थान पर रहे। लाहौर ने इस साल अपना पहला पीएसएल खिताब जीता जिसमें उनकी गेंदबाजी की अहम भूमिका रही।

कलंदर्स के गेंदबाजी कोच वकास अहमद ने कहा, ‘जब हमने उसे कश्मीर टी20 लीग में देखा तो हम उसे अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। वह शानदार यार्कर डालता था, हमने सोचा कि वह हमारी टीम में अच्छी तरह फिट हो जायेगा।’

जमान ने पीएसएल 2023 में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए 13 मैचों में 15 विकेट झटके। इससे कलंदर्स पीएसएल में अपना खिताब बरकरार रखने वाली पहली टीम बनी। इसके छह दिन बाद जमान ने शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के लिए पदार्पण किया।

PAK vs SL: पाकिस्तान का तो बैडलक भी खराब, टॉस से ठीक पहले इमाम-उल-हक इंजर्ड, शकील को हुआ बुखार
PAK vs SL: विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की सबसे कमजोर कड़ी, मैच विनर ही खोदेगा उसके हार की कब्र
Asia Cup: मोहम्मद शमी को बाहर रखना आसान नहीं, फाइनल से पहले टीम इंडिया में क्या चल रहा है?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *