पाकिस्तान क्रिकेट में जारी है तमाशा, फजीहत हुई तो 24 घंटे में बदलना पड़ गया फैसला


लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन तमाशा होना अब आम बात हो गई है। विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से हर दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कुछ ना कुछ बवाल जारी है। विश्व कप के दौरान ही इंजमाम उल हक ने मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल में भी अपना पद छोड़ दिया। इस सब हो हंगामे के बीच टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई। पीसीबी ने आनन फानन नए कोच के साथ मुख्य चयनकर्ताओं की नियुक्ति कर डाली।

पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता बनाया गया। पद संभालते ही वहाब रियाज चर्चा में आ गए। दरअसल उन्होंने चयन समिति में सलाहकार के तौर पर राव इफ्तिखार अंजुम, पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल और पूर्व कप्तान सलमान बट को शामिल किया। इसके बाद से ही रियाज के फैसले की आलोचना होने लगी।

दरअसल वहाब की रियाज की फजीहत कारण बने सलमान बट। सलमान बट वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 13 साल पहले स्पॉट फिक्सिंग मामले में पूरे पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया था। उन पर पांच साल के लिए बैन भी लगी थी। चयन समिति में दागी क्रिकेटर के होने से पूरे देश में इसका विरोध होने लगा।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों, पत्रकारों और फैंस ने वहाब रियाज के इस फैसले पर गुस्से और नाराजगी का खुलकर इजहार किया। सोशल मीडिया पर भी वहाब और पीसीबी पीसीबी को लताड़ा गया। इतने बड़े स्तर पर हो रहे विरोध के कारण 24 घंटे के भीतर ही पीसीबी को अपना फैसला बदलना पड़ा और सलमान बट को चयन समिति के सलाहकार के पद से हटा दिया गया।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी को पहली बार मौका
भारत का सबसे महान बल्लेबाज कौन? विराट कोहली की नींद उड़ाने वाले जुनैद खान ने लिया चौंकाने वाला नाम
IND vs AUS Pitch Report: बेंगलुरु में आएगी गेंदबाजों की शामत या बल्लेबाजों की लगेगी लंका? जानें कैसा खेलेगी पिच


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *