
नई दिल्ली. एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. टीम वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर थी और कप्तान बाबर आजम भी दुनिया के नंबर-1 बैटर हैं. लेकिन टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. भारत और श्रीलंका से हारने के बाद बाबर की अगुआई वाली टीम फाइनल तक में जगह नहीं बना सकी. इस दौरान तेज गेंदबाज नसीम शाह से लेकर हारिस रऊफ तक घायल हो गए. नसीम के 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलने की संभावना कम है. एशिया कप में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. चीफ सेलेक्टर और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक 2 बाद इस्तीफे की धमकी दे चुके हैं.
क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के अनुसार, इंजमाम उल हक विदेशी लीग में उतरने वाले खिलाड़ियों को एनओसी देने की जिम्मेदारी खुद चाहते हैं. अभी यह काम पीसीबी करता है. 7 अगस्त को इंजमाम को चीफ सेलेक्टर पद की जिम्मेदारी मिली है. इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज और एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम चुनी. इंजमाम ने पीसीबी से 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट मांगा था, उनकी इस शर्त का मान लिया गया है. उन्हें हर महीने लगभग 6 लाख रुपये मिलते हैं. जल्द वर्ल्ड कप के लिए भी टीम का ऐलान हो सकता है.
विदेशी लीग को लेकर फंचा पेंच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ नया नियम लागू किया है. इसके अनुसार, टॉप कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों को सिर्फ एक विदेशी लीग खेलने की अनुमति होगी. हालांकि वे घरेलू पाकिस्तान सुपर खेलते रहेंगे. नए नियम से बाबर आजम से लेकर शाहीन अफरीदी तक प्रभावित होंगे. शाहीन पिछले दिनों इंग्लैंड के द हंड्रेड के अलावा यूएई में होने वाले इंटरनेशनल टी20 लीग के लिए करार किया है. बाबर और मोहम्मद रिजवान भी दुनियाभर की लीग में खेलते रहे हैं.
टीम इंडिया कोलंबो में Asia Cup के 2 फाइनल गंवा चुकी है, हर बार जीता श्रीलंका, 19 साल से इंतजार जारी
एशिया कप के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच विवाद की खबर भी आई. अब पाकिस्तान की टीम को 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उतरना है. टूर्नामेंट के लिए टीम 25 सितंबर को रवाना होगी. लेकिन एशिया कप में खराब प्रदर्शन और खिलाड़ियां की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है.
.
Tags: Babar Azam, Inzamam ul haq, Pakistan
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 08:04 IST