नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों का वीजा सोमवार को जारी कर दिया गया। वीजा में हो रही देरी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल से बातचीत की थी। आईसीसी के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तान टीम को भारतीय वीजा जारी कर दिया गया है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ करना है।
दर्शकों के बिना होगा मैच
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के बाद अपना पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला होगा, लेकिन खेलप्रेमी स्टेडियम में बैठकर उन्हें खेलते हुए नहीं देख सकेंगे। फेस्टिवल होने के कारण शहर में उस दिन भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद की जा रही है इस कारण सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर इस अभ्यास मुकाबले को बंद दरवाजों में कराए जाने का फैसला लिया गया है। यह मुकाबला पहले दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाना था और इसके टिकट भी बिक चुके थे। लेकिन अब दर्शकों को उनके टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा।
31 साल से ट्रॉफी का इंतजार
पाकिस्तान को 31 साल से आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है। टीम ने पहली और एकमात्र बार 1992 में खिताब जीता था। तब इमरान खान टीम के कप्तान थे। 1999 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय लिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। 2019 में इंग्लैंड में हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान नॉकआउट में नहीं पहुंच पाया था। अब भारत में उनके खिलाड़ी ट्रॉफी जीतने का सपना लेकर उतरेंगे। लेकिन यह आसान नहीं होने वाला। पाकिस्तान की वर्तमान टीम में किसी भी खिलाड़ी को भारत में खेलने का अनुभव ही नहीं है। टीम को जल्द ही यहां की परिस्थितियों में ढलना पड़ेगा।