‘पाकिस्तान जिंदा-भाग’ वीरेंद्र सहवाग ने पाक को 1 दिन पहले ही किया बाहर


हाइलाइट्स

पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से होने वाला है बाहर.
न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत से बिगाड़ा खेल.

नई दिल्ली. एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भी पाकिस्तान की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं. सेमीफाइनल में चौथी टीम के रूप में कीवी टीम ने अपनी दावेदारी पेश की और पाकिस्तान का खेल बिगाड़ दिया. न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ (NZ vs NED) बड़ी जीत दर्ज की. जिसके बाद बाबर ब्रिगेड सेमीफाइनल की रेस से काफी पीछे हो चुकी है. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पाकिस्तानी टीम की खिल्ली उड़ा दी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ही बाबर आजम की टीम को बाय-बाय बोल दिया है.

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. लेकिन यदि इंग्लैंड की टीम टॉस जीत जाती है और बल्लेबाजी करने का फैसला किया जाता है तो उसी समय वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर खत्म हो जाएगा. वहीं, यदि पाकिस्तान की बल्लेबाजी पहले आ जाती है तो टीम कुदरत के निजाम पर निर्भर नजर आएगी. सेमीफाइनल के गणित के अनुसार पाकिस्तान को क्वालीफाई करने के लिए पहले बैटिंग करते हुए 400 से अधिक का स्कोर करना होगा, साथ ही इंग्लैंड को 288 रन से शिकस्त देनी होगी. वहीं, गेंदबाजी करती है तो इंग्लैंड को 12 रन पर आल आउट करना होगा, जो असंभव है. इसी को देखते हुए वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की गजब बेइज्जती कर दी है.

World cup 2023, World cup 2023 semi final, Virender Sehwag, Virender Sehwag for Pakistan, World cup 2023 semi final scenario, jos butter, babar azam, pakistan vs england, England big win, England vs Pakistan, babar azam, pak vs eng toss, England big win over netherlands, ICC World cup 2023, World cup, ICC ODI World cup, Pakistan semi final scenario, semi final scenario, Pakistan out of world cup, new zealand semi final scenario, babar azam, semi final, sri lanka vs new zealand, pakistan vs england, Afghanistan in semi final, pakistan out of world cup, New Zealand out of world cup, वर्ल्ड कप

जो था यहीं तक था- वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा है ‘बाय-बाय पाकिस्तान.’ नीचे कैप्शन में सहवाग ने लिखा, ‘पाकिस्तान जिंदा भाग! बस यहीं तक जो था. आशा है कि आपने बिरयानी और आतिथ्य का आनंद लिया होगा. घर वापसी के लिए सुरक्षित उड़ान हो. अलविदा पाकिस्तान.’ सहवाग की इस पोस्ट पर फैंस जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं.

‘रफ्तार के सौदागरों’ का वर्ल्‍डकप 2023 में बुरा हाल, खौफ पैदा नहीं कर सके, महंगे भी रहे

वर्ल्ड कप में पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया और कीवी टीम आमने-सामने हो सकती हैं. 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी ये इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी.

Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Virender sehwag, World cup 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *