कई महीनों तक अपने स्ट्रिक्ट डाइट और जिम की डेली रूटीन पर टिके रहने के बाद, बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) डाइट नियमों को तोड़ते हुए अपनी पसंदीदा स्ट्रीट फ़ूड का आनंद उठया है. सोशल मीडिया पर विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे एक्टर पानी पूरी खाते नजर आ रहे हैं.
विक्की ने भी वीडियो को शेयर करते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘महीने दर महीने धोखा खाना! पानी पूरी बनाना था…. रो दूंगा लव यू.’ कैज़ुअल ऑउटफिट में नजर आ रहे विक्की महीनों बाद पानी पूरी खाने के लिए कितना एक्साइटेड हैं. इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने स्ट्रीट फ़ूड खाने की इच्छा जताई थी. एएनआई के साथ उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में कहा था कि पहले उन्हें सिर्फ व्हाइट बटर और परांठे पसंद थे और अब कैटरीना को भी ये पसंद है.
हालांकि पहले उन्हें पैनकेक समझ नहीं आते थे, लेकिन अब मुझे पैनकेक पसंद हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास ‘छावा’ और ‘बैड न्यूज’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसमें रश्मिका मंदाना भी हैं.
ये भी देखें : 700 साल पुराना इतिहास समेटे हुए है ‘Heeramandi’ का सॉन्ग ‘सकल बन’, क्यों गाने के लिए खास बना पीला रंग