पानी से ज्यादा ताकतवर है ये चीज, Nutritionist का दावा- गर्मी की होगी छुट्टी, कम से कम एक बार लें


पारा रॉकेट की स्पीड से ऊपर जा रहा है। हीटवेव का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे वक्त में शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाना बहुत जरूरी है। पानी की कमी से ना सिर्फ एनर्जी और ताकत कम हो जाती है बल्कि जान जाने का खतरा भी रहता है।

इस मौसम में खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन कई लोग बहुत ज्यादा पानी नहीं पी पाते। ऐसे लोग कुछ फूड आइटम खा सकते हैं। ये हाइड्रेशन देने के साथ पोषक तत्व भी देते हैं। जिन्हें खाने से आप पेट की गर्मी के लक्षण दूर कर सकते हैं। एसिडिटी और गैस के रोगियों को इनका सेवन जरूर करना चाहिए। न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता पांचाल ने गर्मी में खाने वाले 5 फूड आइटम बताए हैं।

40 डिग्री की गर्मी से लड़ने वाले 5 फूड आइटम

​​

बेल

बेल

यह एक देसी फल है, जो गर्मी को पास नहीं आने देता। इस फल के गूदे में कई सारे न्यूट्रिएंट भरे होते हैं। न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक ये पोषक तत्व हीट स्ट्रोक, पेचिश, डायरिया और अन्य पेट संबंधित रोगों से बचाते हैं। यह पूरे शरीर को हाइड्रेट करके एनर्जी देने का काम करता है।

कूलिंग देने वाली ड्रिंक्स

गर्मियों में इन्हें जाएंगे भूल, तो कैसे रहेंगे कूल

मेलन

मेलन

गर्मी के मौसम में मेलन जरूर खाने चाहिए। चाहे आप तरबूज खाएं या खरबूजा, आपके शरीर को फायदा मिलना ही है। इनमें पानी और फाइबर की भरमार होती है। शरीर को हाइड्रेशन मिलती है, साथ ही मैग्नीशियम, पोटैशियम, बी-कॉम्प्लैक्स विटामिन मिलते हैं। यह शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ ताकतवर भी बनाते हैं।

दही और छाछ

दही और छाछ

इस मौसम में पेट की गर्मी बढ़ जाती है। इसकी वजह से उल्टी, पेट दर्द, पेट जलन, दस्त, भूख न लगना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। कुछ लोगों को तीखा-मसालेदार खाने पर गैस्ट्रिक प्रॉब्लम हो जाती हैं। दही और छाछ शरीर में पानी की पूर्ति करने के साथ प्रोबायोटिक्स देने का काम करते हैं।

नारियल पानी और मलाई

नारियल पानी और मलाई

हरे नारियल का पानी बेहद हेल्दी होता है। यह शरीर को जरूरी इलेक्ट्रोलाइट देता है जो पसीने में निकल जाते हैं। न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा कि गर्मी के दिनों में इस मैजिकल ड्रिंक को दिन में कम से कम एक बार जरूर लें। साथ ही इसकी मलाई खाना ना भूलें।

सब्जा के बीज

सब्जा के बीज

यह पेट की गर्मी की बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है। यह तुलसी के बीज होते हैं जिनमें फाइबर और कूलिंग प्रॉपर्टी होती है। यह शरीर को डिटॉक्स करता है। इसे पानी या नारियल पानी में डालकर ले सकते हैं। याद रखें कि यह चिया सीड्स से अलग होते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *