विश्वजीत सिंह /मुंबई:- हमारे देश में लोगों को फिल्मों का काफी शौक है. जितनी बड़ी संख्या में हमारे देश में फिल्में बनती हैं और देखी जाती हैं, उतनी ही संख्या में लोग एक्टर बनने का सपना भी देखते हैं. हर साल लाखों लोग एक्टर बनने की आस में मुंबई आते हैं. लेकिन इनमें से कुछ लोगों का सपना ही पूरा हो पाता है. ऐसी ही कहानी पंजाब की एक लड़की की है, जिनका फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. इस लड़की ने पंजाब के एक छोटे से शहर से निकलकर बाल कलाकार से करियर की शुरूआत की और आज बॉलीवुड के अलावा पंजाबी, तेलुगू, तमिल, कनाडा और अन्य भाषाओं की फिल्मों में अब तक काम कर चुकी हैं.
बाल कलाकार के रूप में किया काम
दरअसल इस एक्टर का नाम आरती पुरी है, जिन्होंने Local18 से बात करते हुए बताया कि जब से मैंने होश संभाला, तभी से फिल्मों में काम करने का सपना था. बचपन में रोते समय भी खुद को शीशे में देखती थी कि रोते हुए कैसी लगती हूं. उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में ही फिल्म में बाल कलाकार के रूप में काम मिला था, तब रिश्तेदारों ने इन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन मां ने साथ दिया, जिसके बाद मेहनत और लगन के साथ काम मिलता रहा. फिर उन्होंने बहुत-सी फिल्मों जैसे मिस्टिरियस शक्यू, नालाइक, वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार, एक्शन जैक्सन, एमएलए और रमईया वस्तावाइया में काम किया. उन्होंने कहा कि हमेशा किसी से कुछ ना कुछ सीखने का काफी शौक था.
ये भी पढ़ें:- पहले SSC…फिर UPSC, छोटे से गांव के युवा ने 8वें अटेम्ट में पाई सफलता, अब IPS बन संभालेंगे कार्यभार
पिता के सपने को किया पूरा
आरती ने Local 18 को आगे बताया कि मेरे पापा का अभिनेता बनने का सपना था. जब मैं 1 साल की थी, तब मेरे पिता मुंबई आ गए थे. कुछ समय तक पिता ने अपनी जगह बनाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे काफी छोटे थे. इसलिए उन्हें अपने सपने को अधूरा छोड़कर वापस अपने घर पंजाब लौटना पड़ा. उनका ये भी सपना था कि उनका कोई बच्चा बॉलीवुड में नाम कमाए. उनका यह सपना पूरा हो गया है. अब मैं एक्ट्रेस के साथ-साथ फिल्म निर्माता भी बन चुकी हूं.
.
Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Entertainment news., Local18, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 13:10 IST