पुणे के कोचिंग सेंटर में जहरीला खाना खाने से 50 छात्र बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती


महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक निजी कोचिंग सेंटर के 50 से अधिक छात्रों ने जहरीला खाना खाया. इससे सभी बीमार हो गए. सभी ने पेट खराब होने और जी मिचलाने की शिकायत की. इसके बाद पीड़ित छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि सभी छात्रों की अब हालत स्थिर है.

जानकारी के मुताबिक, खेड़ तालुका में निजी केंद्र ने 500 से अधिक छात्रों को बोर्डिंग की सुविधा दी है. यहां संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी करने वाले छात्रों को कोचिंग देता है. शुक्रवार की रात कोचिंग सेंटर में खाना खाया. इसके बाद अगले दिन 50 से अधिक छात्रों ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसे फूड पॉइजनिंग के लक्षणों की शिकायत की.

ये भी पढ़ें- मिड-डे मील की खिचड़ी में मिला चूहा, खाना खाते ही बिगड़ी छात्रों की हालत

‘भोजन के नमूने जांच के लिए लैब में भेजा’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने खाद्य विषाक्तता की घटना की जांच शुरू कर दी है और भोजन के नमूने जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं. जांच में जो रिपोर्ट सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

‘मिड-डे मील की खिचड़ी में मिला चूहा’

बता दें कि कुछ महिने पहले महाराष्ट्र के अकोला में स्कूली छात्रों को मिलने वाले पोषण आहार से फूड प्वाइजनिंग होने का मामला सामने आया था. अकोला के महानगरपालिका स्कूल में बच्चों को खाने के लिए खिचड़ी पकाई गई थी, जिसमें चूहों के कुछ अंश पकने की जानकारी मिली थी. इस खिचड़ी को खाने के बाद स्कूली छात्रों का पेट खराब होने लगा और उल्टियां होने लगी थी. इसके बाद दस छात्रों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *