पुराने मोबाइल को नए जैसा बनाकर आधी कीमत पर बेचता है स्टार्टअप Zobox
दिल्ली स्थित Zobox एक ऐसा स्टार्टअप है जो रीफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स बेचता है और वो भी लगभग आधी कीमत पर. इसकी शुरुआत साल 2020 में हुई थी. नीरज चोपड़ा इसके फाउंडर हैं, जबकि विवेक बंसल और नवीन गौड़ को-फाउंडर हैं.