पुलिस स्पोर्टस मीट: टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब दक्षिणी रेंज ने किया अपने नाम


पुलिस स्पोर्टस मीट: टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब दक्षिणी रेंज ने किया अपने नाम
पुलिस स्पोर्टस मीट: टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब दक्षिणी रेंज ने किया अपने नाम

धर्मशाला, 25 नवंबर (हि.स.)। 52वें हिमाचल प्रदेश पुलिस स्पोर्टस मीट का शनिवार को समापन हो गया। चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में पहली बार आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब दक्षिणी रेंज ने अपने नाम किया। दक्षिणी रेंज की टीम ने फाइनल मुकाबले में केंद्रीय इकाई को रोमांचक मैच में 11 रनों से हराया। दक्षिणी रेंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 142 रन बना जिनका पीछा करने उतरी केंद्रीय इकाई की टीम 131 रनों पर आॅलआउट हो गई।

इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि आईपीएस जहूर हैदर जैदी, पुलिस महानिरीक्षक, संचार एवं तकनीकी सेवाएं जो कि इस पुलिस स्पोर्ट्स मीट के आयोजन सचिव भी थे ने विजेता व अन्य टीमों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने टीमों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किये। प्रतियोगिता में सबसे अधिक स्कोर करने वाले रविकांत को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने चार पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 204 रन बनाए।

गौरतलब है कि चार दिवसीय स्पोर्टस मीट के तहत पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया। नॉर्दन रेंज, सेंट्रल रेंज तथा दक्षिणी रेंज और सेंट्रल यूनिट के बीच मैच खेले गए। बीते 22 नवंबर से शुरू हुई स्पोर्टस मीट का आज समापन हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्ज्वल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *