तार्रीभरदा6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तार्रीभरदा| लंकेश इलेवन पेटेचुआ (बड़भूम) के तत्वावधान में 20 से 24 सितंबर तक पांच दिवसीय ग्राम स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रखी गई है। कप्तान डिकेश कुरैटी ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 10001, द्वितीय 6000, तृतीय 3000 व चतुर्थ पुरस्कार 2000 रुपए रखा गया है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पंजीयन 15 सितंबर तक करा सकते हैं।