- Hindi News
- Women
- Ultra Processed Food Harmful For Heath, Risks Of Heart Attack And Stroke
नई दिल्ली18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्रॉसरी की दुकानों पर लटके स्नैक्स के पैकेट बच्चों को खूब लुभाते हैं। तीखा, नमकीन, तड़के वाला के साथ अजब-गजब के फ्लेवर्स। कोला, कैंडी, चेरी, चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, एप्पल जैसे फ्लेवर्स की भरमार है। ब्रेकफास्ट में नाश्ता के लिए तैयार ब्रेड या शाम में स्नैक्स, सैंडविच सबकुछ अल्ट्रा प्रोसेस्ड है।
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पैकेज्ड फूड में 5 इंग्रेडिएंट हों तो समझ जाइए ये अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड है। जैसे गेहूं का आटा सामान्य फूड है लेकिन इसमें पानी, नमक और खमीर मिलाकर बेकरी में जो ब्रेड तैयार हुआ वो प्रोसेस्ड फूड है। अब इसे लंबे समय तक खाने योग्य बनाए रखने के लिए केमिकल मिलाते हैं तो यह खाना अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड हुआ।
FSSAI यानी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, भारत में 1300 से अधिक फूड HFSS (फूड विथ हाई फैट, शुगर एंड सॉल्ट) यानी आइटम्स अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड है। हम जो भी खा रहे उसका कुछ न कुछ अल्ट्रा प्रोसेस्ड है।
अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड खाने से हृदय की बीमारियां हो सकती हैं। द जर्नल ऑफ अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी में बताया गया है कि जैसे-जैसे आपकी डाइट में अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड बढ़ता जाता है कार्डियो वैस्कुलर डिजीज का खतरा भी बढ़ता जाता है। ये ग्रैफिक देखें-
नेशनल मेंटल हेल्थ सर्वे के अनुसार, युवाओं में डिप्रेशन तेजी से बढ़ रहा है। हर 20 में से 1 भारतीय डिप्रेशन का शिकार है। 15 से 49 वर्ष के लोगों पर इसका असर देखा जा सकता है। इसका बड़ा खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव है। अल्ट्राप्रोसेस्ड फूड भी एक कारण हो सकता है।
हम रोज कई ऐसी चीजें खा रहे हैं जो अपने ऑरिजिनल फॉर्म में नहीं होतीं। खाने-पीने की जो चीजें प्रोसेस्ड होती हैं उससे उतना नुकसान नहीं पहुंचता। लेकिन जब इसे अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड के रूप में इस्तेमाल करते हैं स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचता है।
टेकअवे की दो खबरें और पढ़ें-
हॉस्टल के खाने में मिला मेढ़क:मुंबई में चिकन करी में चूहा; जानिए प्लेट में छिपकली-कॉकरोच मिलने पर कहां शिकायत करें
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज की कैंटीन में स्टूडेंट्स ने फ्राइड राइस ऑर्डर किया तो उनके प्लेट में मरी हुई छिपकली निकली। ओडिसा में भी ऐसा ही मामला निकला। खाने में चूहा, छिपकली, कॉकरोच, सांप, मेढ़क, सिगरेट निकलने का मतलब है लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़। ऐसे में लोगों के अधिकार क्या हैं और क्या कार्रवाई की जा सकती हैं, आइए जानते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
जम्मू में ट्रेन की बोगियां बनीं रेस्टोरेंट:वैष्णव देवी जाने वाले श्रद्धालु खुश, कई शहरों में खुले, AC के साथ वाई-फाई की सुविधा
रेलवे में सफर करने के दौरान आपने पैंट्री से खाने-पीने का लुत्फ जरूर उठाया होगा। लेकिन क्या हो जब रेलवे की बोगियां रेस्टोरेंट में बदल जाए जहां एक से बढ़कर एक व्यंजन खाने को मिले और वेटर आवभगत करे। निश्चित ही ऐसे रेस्टोरेंट में आप जाना पसंद करेंगे। आइए जानते हैं कि रेलवे ने इनोवेशंस के जरिए क्या-क्या बदलाव किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।