टनल की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाने में करोड़ों खर्च हुए लेकिन चंद महीनों बाद ही इन पर पपड़ियां पड़ गई हैं. जगह जगह सीलन के निशान और काई जम रही है. ये हालात 777 करोड़ की लागत से बने प्रगति मैदान टनल का है जिसे अब पीडब्ल्यूडी ने भी लोगों के लिये खतरा पैदा करने वाला बता दिया है.