प्रसिद्ध हास्य कलाकार कालाचंद फाकाचंद ने किया लोगों का मनोरंजन


जामताड़ा: सदर प्रखंड के ग्राम तरनी में मां लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष में प्रसिद्ध हास्य कलाकार कालाचंद फाकाचंद के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें आस-पास गांव से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम का आनंद उठाने पहुंचे थे. कार्यक्रम की शुरुआत आजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने फिता काटकर किया. उद्घाटन भाषण में तरूण गुप्ता ने कहा कि आज लोग अपने व्यस्ततम जिंदगी में इतने तनाव में रहते हैं, की जिंदगी जीने का मकसद ही भूल जाते हैं. तनाव के कारण जल्द ही लोग बूढ़े हो जाते हैं. अगर तनाव भी आए और छोटी सी छोटी भी खुशी भी हासिल करनी पड़ी तो हंसना बहुत ही जरूरी है. आप हर मौके पर हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए, तो जिंदगी आसानी से कट जाती है. आज कलाचंद फाकाचंद ने तरणी ग्राम में आकर अपने कलाकारी से आपको हंसाने का जो संकल्प लिया है ,उसकी मैं उनको शुभकामना देता हूं. कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर मुख्य अतिथि का ग्रामीणों ने पूरे जोरदार ढंग से स्वागत किया और अभिनंदन किया. रात भर कलाचंद फकाचंद ने अपने अदाओं से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए कई चुटकुले और कॉमेडी प्रस्तुत कर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर दुर्योधन मंडल, रमाकांत मंडल, कार्तिक मंडल, प्रेम मंडल, तरुण मंडल, सुनील मंडल,संजय परशुरामका, अशोक सिंह, साजिद अंसारी, राकेश रवानी, महेश्वर भंडारी, सुधीर मंडल के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट न्यास परिषद की बैठक, 350 करोड़ की योजनाओं को किया गया पारित


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *