22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह रखा गया है। इस समारोह में देश विदेश से कई गणमान्य व्यक्ति, सेलिब्रिटी, मंत्री, साधु और श्रद्धालुओं समेत कई बड़ी हस्तियां पहुंचेंगी। इस समारोह की तैयारी अयोध्या में शुरू हो चुकी है। इस आयोजन को अब तक का सबसे बड़ा आयोजन बताया जा रहा है, जिसमें लाखों की भीड़ इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए शामिल होगी। अयोध्या भगवान श्री राम की जन्म भूमि है, यहां देखने लायक कई चीजें हैं। इसके अलावा अयोध्या में खाने पीने की कई पारंपरिक चीजें मिलती है, जो यहां की खासियत को दर्शाती है। ऐसे में यदि अयोध्या जा रहे हैं, तो वहां के इन ट्रेडिशनल फूड्स को एक बार जरूर चखें।
मालपुआ तो घर पर भी बनाया जा सकता है इसके अलावा बाजार और होटल में भी आसानी से माल पुआ का स्वाद चखा जा सकता है। लेकिन अयोध्या के होटल और मिठाई की दुकानों में मिलने वाली मालपुआ और रबड़ी का स्वाद अलग और अनोखा होता है। आप एक बार रामलला के दर्शन कर मालपुआ और रबड़ी का लुफ्त जरूर उठाएं।
लिट्टी चोखा
लिट्टी चोखा बिहार और उत्तरप्रदेश में खूब पसंद किया जाता है। सत्तू के भरवान से तैयार लिट्टी को बैंगन के भर्ता के साथ परोसा जाता है। वैसे तो लिट्टी और चोखा आपको दिल्ली, बिहार और यूपी में कहीं भी आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अयोध्या में दर्शन करने या घूमने जाएं तो वहां सड़कों में मिलने वाली लिट्टी और चोखा का स्वाद चखना न भूलें।
इसे भी पढ़ें : इस मकर संक्रांति मेहमानों का मुंह मीठा करें इन पांच तरह की लड्डुओं से
राम लड्डू
राम लड्डू कोई मिठाई नहीं है बल्कि यह एक स्नैक्स है, जो मूंग दाल समेत और भी दूसरी दालों की मदद से बनाई जाती है। राम लड्डू खाने में नमकीन और स्वादिष्ट होती है, जिसे हरी चटनी के साथ परोसी जाती है। राम लड्डू को किसी होटल या रेस्तरां में खाने के बजाए सड़कों में लगे हुए ठेला से खाएं। ठेले में मिलने वाले राम लड्डू का स्वाद अन्य के मुकाबले ज्यादा टेस्टी होता है।
चाट
चटपटी चाट तो हर कहीं मिल जाती है, इसलिए कुछ भी चटपटा खाने का मन करे तो बिना सोचे समझे अयोध्या में चाट जरूर खाएं। टिक्की, समोसा, कचौड़ी और आलू समेत आपके लिए कई तरह के चाट के विकल्प सामने होंगे। आप अपनी पसंद से चाट का स्वाद चखें।
पेड़ा और मक्खन मलाई
पेड़ा तो मथुरा का फेमस है, लेकिन यदि आप अयोध्या जाएं, तो वहां मिलने वाले पेड़ा और मक्खन मलाई का स्वाद जरूर लें। ये दोनों ही वहां की मिठाई दुकान की शान है, जिसे आपको एक बार जरूर चखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Lohri 2024: लोहड़ी में घर पर बनाएं स्वादिष्ट मावा चिक्की, जानें आसान रेसिपी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik