प्रेग्नेंसी में उल्टी आना और मतली होना बहुत आम लक्षण है। लगभग हर महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान मॉर्निंग सिकनेस होती ही है और इस दौरान उन्हें खाने की कुछ चीजों से भी परहेज होने लगता है। कुछ महिलाओं की यह शिकायत होती है कि उन्हें प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीनों में खाने की कुछ चीजों को देखकर ही उल्टी आने लगती है और इस स्थिति में उनके मन में यही सवाल आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है?
अगर आप भी गर्भवती हैं और आपको भी पहले तीन महीनों में खाने को देखकर उल्टी आ रही है, तो आप इस आर्टिकल में अपनी इस परेशानी का कारण जान सकती हैं।