कुक ने एसेक्स व इंग्लैंड के लिए करीब 20 साल क्रिकेट खेला
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार रहे सर एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने प्रोफेशनल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। बता दें कि कुक इंग्लैंड के लिए खेल के सबसे बड़े प्रारूप सबसे ज्यादा रन (12472) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
तो वहीं आज 13 अक्टूबर, शुक्रवार को 38 वर्षीय एलिस्टर कुक ने LV= Insurance County Championship में एसेक्स के लिए अपना आखिरी फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला। गौरतलब है कि कुक ने एसेक्स के लिए साल 2003 में डेब्यू किया था, तो वहीं यहां शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुक को साल 2006 में इंग्लैंड के लिए, टेस्ट व वनडे क्रिकेट में खेलने का ना सिर्फ मौका मिला, बल्कि लीडरशिप क्वालिटी के चलते उन्हें इंग्लिश टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला।
दूसरी ओर, अपने क्रिकेट रिटायरमेंट को लेकर एलिस्टर कुक ने ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा- आज मैं अपने रिटायरमेंट और एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में अपने करियर को समाप्त करने की घोषणा कर रहा हूं। मेरे लिए क्रिकेट को अलविदा कहना आसान नहीं था।
करीब दो दशक तक क्रिकेट मेरे लिए एक नौकरी से ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है। इसने मुझे उन स्थानों का अनुभव कराने में मदद की, जिनके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इंग्लैंड टीम का हिस्सा बनूंगा।
After 562 games, 34,045 runs, 88 centuries and 168 fifties…
The legendary Alastair Cook retires from professional cricket ❤️️
Iconic 👨🍳 pic.twitter.com/wV1DbndbYR
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 13, 2023
एलिस्टर कुक का क्रिकेट करियर
बता दें कि साल 2006 में डेब्यू करने वाले एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट, 92 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12472 टेस्ट, 3204 वनडे और 61 टी-20 रन बनाए। कुक साल 2018 में इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप में होने वाले मैच के आंकड़ों व रिकाॅर्ड्स पर एक नजर
ODI World Cup, IND vs PAK मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
ODI World Cup में भारत ने अब तक जीते हैं इतने मैच, ये टीम है टॉप पर
ODI World Cup में बैक टू बैक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
World Cup 2023: ODI में इन 6 गेंदबाजों के आगे फिसड्डी हैं डेविड वॉर्नर
4 विकेटकीपर बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक
World Cup 2023: AFG के खिलाफ रोहित शर्मा ने शतक जड़ तोड़े कई रिकॉर्ड
5 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
World Cup 2023: पहले 7 दिन में इन 11 बल्लेबाजों ने जड़ दिए शतक
ODI में सबसे तेज 3000 रन ठोकने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची
पूरे वनडे करियर में कभी शतक नहीं लगा पाए ये धुरंधर बल्लेबाज