Image Credit: Unsplash
जहां कुछ लोग ट्रेडिशनल करियर चुनना ही पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो करियर के तौर पर मजेदार और अजीब नौकरियां चुनते हैं.
Image Credit: Unsplash
प्रोफेशनल स्लीपर: इन्हें सिर्फ सोना है. जी हां, कई रिसर्चर व कंपनियां इन्हें स्लीप पैटर्न और प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक करने के लिए हायर करती हैं.
Image Credit: Unsplash
कलर एक्सपर्ट : फैशन और साइकोलोजी यूज करके ये लोग आपके घर, ऑफिस, हेयर स्टाइल आदि के लिए कलर सजेस्ट करते हैं.
Image Credit: Unsplash
डॉग फूड टेस्टर: ये आपको बताते हैं कि आपके डॉग की डाइट कितनी पौष्टिक है. और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता.
Image Credit: Unsplash
स्नेक मिल्कर: जहरीले सांप के जहर को इकट्ठा करना और उसे एंटी-वेनम और अन्य दवाओं में यूज के लिए इकठ्ठा करन इन लोगों का काम होता है.
Image Credit: Unsplash
बॉडी पार्ट मॉडल: किसी ज्वेलरी, ड्रेस, फुटवियर के प्रमोशन के लिए हाथ, पैर, कान, बाल के मॉडल हायर किए जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
ऑनलाइन डेटिंग घोस्टराइटर: डेटिंग ऐप्स के यूजर्स के लिए प्रोफ़ाइल बनाने के लिए इन लोगों की जरूरत होती है.
Image Credit: Unsplash
पुशर: जापान में, “ओशियास” को पैसेंजर्स को ट्रेन के बाहर से तब तक धक्का देने के लिए रखा जाता है जब तक कि दरवाजे बंद न हो जाएं.
Image credit: ANI
Click Here