एक युवक ने फूड इंस्पेक्टर बनकर मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम युवती से दोस्ती की. इसके बाद दोनों की शादी हो गई. ससुराल पहुंचने पर युवती को पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं. युवती ने आरोप लगाया है कि युवक अब तक 4 शादियां कर चुका है. पुलिस अब आरोपी को तलाश रही है. Indore Fake food inspector
इंदौर। हीरा नगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर फर्जी फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार युवक ने युवती को बताया कि वह फूड इंस्पेक्टर है. वह उससे शादी करना चाहता है. शादी के बाद लड़की को इस बात की जानकारी लगी कि आरोपी उससे पहले भी कई शादियां कर चुका है. आरोपी जब उसे प्रताड़ित करने लगा तो उसने पुलिस की शरण ली. आरोपी ब्यावर का रहने वाला है. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि डेढ़ साल पहले आरोपी से उसकी शादी हुई थी. Indore Fake food inspector
ससुराल पहुंचने पर खुली पोल : पीड़िता का कहना है कि मेट्रोमोनियल साइट पर युवक ने खुद को फूड इंस्पेक्टर बताया था. इसके बाद उससे जान पहचान हुई. बाद में आर्य समाज मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. जब लड़की ससुराल पहुंची तो पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. उसने एक नहीं बल्कि चार शादी कर रखी हैं. एक शादी तो पीड़िता से विवाह के 2 महीने पहले ही की थी. पीड़िता ने विरोध किया तो उसे पीटा गया. इसके बाद युवती जैसे तैसे अपने घर आई और पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.
मोबाइल चुराने वाले 3 युवक गिरफ्तार : इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने मोबाइल चोरी और लूट की वारदातों का अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं. आरोपियों में चेतन पाटील, प्रशांत वानखेडे और भूषण वानखेड़े हैं. आरोपियों से पुलिस ने 8 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि इनसे और मामलों का खुलासा हो सकता है.