फर्रुखाबाद में अर्पित के सैंडविच के दीवाने हैं लोग


सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: अगर आप भी तीखा और स्पाइसी खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की है. फर्रूखाबाद में यहां ऐसा लजीज आइटम मिलता है.जिसे लोग बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं. जब भी बात सैंडविच की आती है तो ग्राहकों के मुंह में पानी आ जाता है. ऐसी ही दुकान है फर्रुखाबाद के रेलवे रोड स्थित कमालगंज में. यहां पर कृष्णा फास्ट फूड नाम के इस कॉर्नर पर आपको स्पेशल सैंडविच मिलेगा. जिसे देख कर ग्राहक खुद ही खींचे चले आने पर मजबूर हो जाते हैं. यहां पर सुबह, दोपहर और शाम लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस कॉर्नर पर ब्रेड, वेज, चीज, स्वीटकॉर्न, पनीर, चाट मसाला, गरम मसाला और तेल से तैयार लजीज सैंडविच का स्वाद लेते नजर आते हैं.

अर्पित चौरसिया का सैंडविच खाने के लिए हर दिन सुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रहती है. अर्पित चौरसिया ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों सेफास्ट फूड बनातेहैं. इस समयलोगों की पहली पसंद फास्ट फूड है. यही कारण है कि वह अच्छे मसाले और इसमें पड़ने वालेसामानों की गुणवत्ता अच्छी रखते हैं. जिसके कारण इनके सैंडविच में अलग स्वाद आता है.

लगी रहती है ग्राहकों की भीड़
अर्पित चौरसिया ने बताया कि वह फास्ट फूड की सभी डिश तैयार कर लेते हैं. जिसमें पिज्जा, बर्गर, डोसा, फ्राइड राइस, चाइनीस मोमोज और कई प्रकार के डिश है. यहां पर ग्राहकों को 50 में मिलता है बटर और पनीर से तैयार स्पेशल सैंडविच.

Tags: Farrukhabad news, Food, Food 18, Local18


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *