साउथ अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने बताया कि वह आगामी T20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और इस बारे में वह कई सालों से टीम मैनेजमेंट से चर्चा कर रहे थे.

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते दिख सकते हैं. उनका टारगेट आगामी टी20 वर्ल्ड कप है, जो इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. इन दिनों सिर्फ फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेल रहे डुप्लेसिस ने साफ किया है कि वह अपनी वापसी के लिए तैयार हैं और टीम मैनेजमेंट से भी उन्हें सकारात्मक संकेत मिले हैं, जिसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस को और बेहतर बनाने के लिए मेहनत कड़ी कर दी है.
Trending Now
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी कर रहे डुप्लेसिस ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर टीम का एक छोर संभाले रखने में भी माहिर हैं और तेजी से रन बनाना भी वह जारी रखते हैं. वह RCB से पहले 2021 तक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी खेल चुके हैं. वह 2021 में CSK के खिताब जीतने के बाद 2022 से RCB का हिस्सा हैं.
You may like to read
हाल ही में साउथ अफ्रीका के कोच रॉब वॉल्टर ने संकेत दिए थे कि डुप्लेसिस के साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी की दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. इसके बाद डुप्लेसिस ने भी साफ किया है कि अपने वापसी के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
इन दिनों आबूधाबी टी10 लीग में खेल रहे इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि वह जल्दी ही साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी कर सकते हैं और इस बारे में बात भी कर रहे हैं. 39 वर्षीय इस खिलाड़ी ने यह भी बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में कोच वॉल्टर के साथ विस्तृत चर्चा की है.
डुप्लेसिस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकता हूं. हम इस बारे में कुछ सालों से बात कर रहे हैं. नए कोच से भी इस बारे में चर्चा हुई है. मैं अपने शरीर पर काफी मेहनत कर रहा हूं, जिससे गेम को खेल सकूं, जिससे सी प्यार करते हैं. जब आप थोड़ा उम्रदराज हो जाते हैं तो आपको यह तय करना होता है कि आप अपने काम में जुटे रहें. नहीं तो हैम्स्ट्रिंग और शरीर के अन्य अंग उतना बेहतर काम नहीं कर पाते.’
बता दें डुप्लेसिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास के बाद कई बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है. लेकिन साउथ अफ्रीका ने हर बार उन्हें निराश किया है. वह T20 वर्ल्ड कप 2021 और T20 वर्ल्ड कप 2022 में भी खेलने की इच्छा जता चुके थे. उन्होंने तब भी तत्कालीन कोच मार्क बाउचर से बात की थी. लेकिन उनकी वापसी संभवन नहीं हो पाई.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
<!–
–>