![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240202054604957.png?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
रतलाम में भी कटनी जैसा काला धन : बैंक खातों से 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी, तीन आरोपी गिरफ्तार
रतलाम। कटनी की तरह ही फर्जी बैंक खातों से करोड़ों का काला धंधा रतलाम में भी पकड़ा गया। फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले सूरज चौरे को 15 हजार रुपए हर माह देने का लालच देकर खाते खुलवाए। फिर करोड़ों रुपए जयपुर व अन्य शहरों में ट्रांसफर किए। मजदूर, प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी और सब्जी का ठेला लगाने वालों के नाम भी एसबीआई, येस बैंक, पीएनबी और एयू बैंक में खाते खोलकर 50 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन किए। बोगस खातों के सौदागरों ने वादे के अनुसार सूरज चौरे को रुपए नहीं दिए तो उसने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने खाते फ्रीज कर दिए हैं। खाते में अभी 50 लाख रुपए जमा हैं। पुलिस ने राजस्थान के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 12 चेक बुक, 1 लैपटॉप, मोबाइल भी जब्त किए हैं।