फास्ट फूड का सेवन, कम शारीरिक गतिविधियां बच्चों में मोटापे का कारण : डॉ. गुप्ता


संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा

Updated Wed, 01 May 2024 04:06 AM IST

Consumption of fast food, less physical activity causes obesity in children: Dr. Gupta

धर्मशाला में आईएमए की ओर आयोजित कार्यशाला में उप​स्थित चिकित्सक। संवाद

धर्मशाला। बदलती जीवन शैली में बच्चों में बढ़ते मोटापे को लेकर धर्मशाला में भारतीय चिकित्सक संघ की ओर से धर्मशाला में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में कम शारीरिक गतिविधियों के चलते और बढ़ाते फास्ट फूड के प्रचलन से बच्चों में मोटापा एक आम समस्या बनती जा रही है और यह समस्या बच्चों के लिए बहुत घातक साबित हो सकती है। मोटापे के कारण बच्चों में लीवर संबंधित बीमारियां, उच्च रक्तचाप और डायबिटीज की समस्या समेत अन्य बीमारियां घर कर सकती है।

इसको ध्यान में रखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न चिकित्सकों को इस बीमारी के डायग्नोसिस तथा निदान हेतु जागरूकता शिविर लगाया गया। इससे जागरूकता शिविर में 45 चिकित्सकों ने भाग लिया और अपने-अपने विचार रखे। डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि वह चाहते हैं कि हिमाचल के बच्चे मोटापे की बीमारी से दूर रहे। इसलिए अभिभावकों से अपील करते हैं कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा आउटडोर एक्टिविटी में शामिल करवा कर और बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखकर इस मिशन को कामयाब बनाएं। बच्चों को भी मोटापे के बारे में जागरूक करना चाहिए ताकि वह कम से कम फास्ट फूड का सेवन करें। मोटापे से ग्रसित बच्चों की भी काउंसलिंग उनका लक्ष्य है ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *