भरतपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दुकान के अंदर बिखरा पड़ा सामान। इसी इलाके में पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है।
भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार देर रात एक बार फिर चोरों ने फास्ट फूड शॉप में रखा सामान और रुपए लेकर फरार हो गए। सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने आया तो चोरी के बारे में पता लगा।
घटना पुरानी अनाज मंडी पंजाब नेशनल बैंक के सामने की है। जहां रमाकांत पाराशर की पाराशर फास्ट फूड सेंटर के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह रमाकांत साेमवार शाम भी दुकान को बंद कर घर चला गया। सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो उसकी दुकान के ताले टूटे हुए थे।
इसके बाद उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ था। तब रमाकांत ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस को सूचना देने के बाद करीब 45 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि चोर दुकान से 6 सिलेंडर, 3 हजार रुपए, 2 कैरट कोल्ड ड्रिंक और कुछ खाने पीने का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।