फिर पकड़े छोटे बुकीज, क्रिकेट के बड़े सटोरिये अंडरग्राउंड : 14 लाख की कार, 2 मोबाइल फोन और 45 सौ नगद बरामद


Thank you for reading this post, don’t forget to subscribe!

कटनी, यशभारत। क्रिकेट के सट्टे के लिए बदनाम कटनी के सटोरिये आईपीएल के चलते फिर सक्रिय हो गए हैं। माधवनगर पुलिस ने कल 14 लाख की कार में बैठकर सट्टे की बुकिंग करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा जरूर है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी इन छोटे-मोटे प्यादों से पुलिस को कुछ भी हासिल होने वाला नही।

क्रिकेट के सट्टा का बड़ा रैकेट काम कर रहा है, जिसके तार केवल प्रदेश ही नही बल्कि देश की सीमाओं के बाहर फैले हुए हैं। पिछले साल जब माधवनगर में कुछ लोग पकड़े गए थे, तब पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे इस गोरखधंधे के तार दुबई से जुड़े हुए हैं और इस पूरे रैकेट को दुबई में बैठकर ही संचालित किया जा रहा है। कुछ पहले सर्वोदय स्माल बैंक में 17 बोगस खातों में हुए ट्रांजेक्शन की करोड़ों की रकम भी क्रिकेट के सट्टे से ताल्लुक रखती है।

महादेव एप से तार जुड़े होने के प्रमाण भी पुलिस को मिल चुके हैं लेकिन इस सबके बावजूद बड़े बुकीज पर कटनी की खाकी हाथ नही डाल पा रही। पुलिस अगर बड़े रैकेट में सुराग लगा दे, ऐसे नाम भी निकलकर आएंगे जो चौंका देने वाले होंगे। पूरे आईपीएल सीजन में हर गेंद पर करोड़ों के दांव लगते हैं और पुलिस महज चंद छुटभैयो के परों में ताले डालकर समूची जांच की इतिश्री कर देती है। माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि रायल चैलैंजर बैंगलोर व कोलकत्ता नाईट राईडर्स के मैच में सट्टा खिलाते पाये जाने वाले दो बुकीज को पकड़ा गया है। इनके नाम अजय थारवानी उर्फ पप्पन एवं मोहित परस्वानी बताए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक ये लोग 14 लाख रुपये कीमती महिंद्रा कार में बैठकर सट्टे की बुकिंग ले रहे थे, तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। इनके कब्जे से 1 लाख 19 हजार रूपये कीमती दो मोबाईल फोन, महिंद्रा कार एवं 4100 रूपये नगद जप्त किये गए हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस चाहे तो बड़े नेटवर्क तक पहुंच सकती है। माधवनगर और कटनी का बिलैया तलैया सब्जी मंडी क्षेत्र इसका गढ़ बना हुआ है। इस खेल में कई बड़े नाम शामिल हैं। सूत्र कहते है कि सारी जानकारी होने के बावजूद कानूनी अड़चनों के चलते कई बार पुलिस इन पर हाथ नहीं डाल पा रही, क्योंकि सीधे तौर पर इनकी संलिप्तता के प्रमाण नहीं मिल पा रहे।

Rate this post


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *