फिर बोलेगी गेंदबाजों की तूती या बल्लेबाज तोड़ेंगे सभी रिकॉर्ड? जानें कैसा खेलेगी धर्मशाला की पिच


धर्मशाला: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 9 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें निचले पॉइंट्स टेबल में हैं। आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें अब भी 14 पॉइंट तक पहुंच सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के लिहाज से यह महत्वपूर्ण मुकाबला है। बेंगलुरु पिछले 3 मैच जीतकर आ रही है। वह इस वक्त अच्छी फॉर्म में है। वहीं पंजाब को अपने पिछले मैच में चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि वह भी कमबैक करने को जरूर देखेंगे। तो आइये जानते हैं कि इस रोचक मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

पंजाब और बेंगलुरु के मैच की पिच रिपोर्ट

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में बल्ले और गेंद के बीच अच्छा कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है। धर्मशाला में गेंद को अच्छा उछाल मिलता है, जिससे गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी सहायता मिलती है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में फायदा मिलता है। वहीं अगर बल्लेबाज थोड़ा समय पिच पर बिता लें। तो वह भी अंत में जमकर रन बना सकते हैं। इस सीजन अब तक धर्मशाला में एक ही मैच (पंजाब vs चेन्नई) खेला गया था, जिसमें पिच काफी ज्यादा गेंदबाजों के हक में रही थी। बल्लेबाज थोड़ा संघर्ष करते नजर आ रहे थे।

आईपीएल के इतिहास में अब तक धर्मशाला में कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 7 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 5 दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर एचपीसीए स्टेडियम में 152 रन है।

मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रूसो।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *