बीजापुर। राशन दुकानों की वित्तीय पोषण राशि मे सेंधमारी मामले में जांच सही पाए जाने पर भोपालपट्टनम खाद्य निरीक्षक मनोज सारथी पर कार्रवाई हुई है।
बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जांच में अनियमितता उजागर होने पर मनोज सारथी के विरुद्ध सिविल सेवा आचरण नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी किए है। निलम्बन अवधि में मनोज सारथी को तहसील कार्यालय उसूर अटैच किया गया है। फिलहाल, इस मामले आगे भी जांच जारी है, जिससे और भी खुलासे की संभावना बनी हुई है।