चाईबासा7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चाईबासा| होली से ठीक पहले खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने चाईबासा शहर के बस स्टैंड स्थित मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया। चाईबासा बस स्टैंड स्थित गोराई होटल, खोका होटल, नंदी होटल, प्रेम होटल का निरीक्षण किया गया। होटलों के किचन में गंदगी पाई गई, फूड लाइसेंस प्रदर्शित नहीं पाया गया, मिठाई खुले में बिक्री की जा रही थी। पैकेज नमकीन पर नियमानुसार लेबल नहीं पाया गया। प्रेम होटल में अखाद्य रंग का प्रयोग किया जा रहा था, जिसे नष्ट कराया गया और दोबारा अखाद्य रंग प्रयोग नहीं करने की चेतावनी दी गई।
खाद्य कारोबारियों को चेतावनी दी गई की प्रमाणिक मात्रा में