नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो अब लॉजिस्टिक्स बिजनेस में भी उतर गई है। कंपनी ने इसके लिए जोमैटो एक्सट्रीम ऐप लॉन्च किया है। इसकी मदद से अब मर्चेंट 10 किलोग्राम तक के सामान को पार्सल के जरिए भेज या रिसीव कर पाएंगे।
शहर के अंदर ही मिलेगी सुविधा, 35 रु है शुरुआती चार्ज
यह सुविधा फिलहाल इंट्रा-सिटी ही मिलेगी यानी आप अपने शहर के भीतर ही सामान भेज या रिसीव कर पाएंगे। इसके लिए शुरुआती फीस 35 रुपए होगी। कंपनी ने एक्सट्रीम ऐप पर लाइव होकर इसके लॉन्च की जानकारी दी है।
स्विगी, डंजो जैसी कंपनियों के साथ मुकाबला
जोमैटो ने मई में बिजनेस टू बिजनेस लॉजिस्टिक सर्विस की टेस्टिंग की थी। इस सर्विस की शुरुआत के बाद जोमैटो का मुकाबला पहले से ही इस बिजनेस में काम कर रहीं स्विगी, डंजो, वी-फास्ट और ब्लोहॉर्न जैसी कंपनियों के साथ होगा।
एक्सट्रीम के पहले से ही 3 लाख से ज्यादा पार्टनर
ऐप पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, जोमैटो एक्सट्रीम से पहले से ही 3 लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर जुड़े हुए हैं। इसमें मर्चेंट्स जोमैटो फूड डिलीवरी की तरह ही अपने पैकेज को ट्रैक कर पाएंगे।
आसान होगी डिलीवरी प्रोसेस
जोमैटो एक्सट्रीम ने अपने होमपेज पर लिखा- ‘एक्सट्रीम ने पूरी डिलीवरी प्रोसेस को आसान बना दिया है, इससे व्यापारियों के लिए ग्राहकों के पास पैकेज भेजना आसान हो गया है। आप छोटे दुकानदार हैं या बड़े रिटेलर, हमने सभी को कवर किया है।’
जोमैटो एक्सट्रीम फिलहाल एंड्रॉयड फोन पर ही अवेलेबल
जोमैटो का नया ऐप फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। यह एपल के ऐप स्टोर पर नहीं मिल रहा है। कंपनी ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
इस साल कंपनी ने पहली बार मुनाफा कमाया था
कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। यह पहला मौका था जब कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया। कंपनी की स्थापना 15 साल पहले 2008 में हुई थी।
इससे जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…