शहर में नाइट बाजार को लेकर प्रशासन व नगर निगम अभी एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाया और रोडवेज में फूड कॉर्नर के नाम पर नया खेल हो गया। यहां रोडवेज प्रबंधन मुख्य चौराहे पर स्थित बेशकीमती 7 हजार स्क्वायर फीट जमीन को महज 2.50 लाख रुपए प्रतिमाह में लीज पर देने की तैयारी कर रहा है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/उदयपुर। शहर में नाइट बाजार को लेकर प्रशासन व नगर निगम अभी एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाया और रोडवेज में फूड कॉर्नर के नाम पर नया खेल हो गया। यहां रोडवेज प्रबंधन मुख्य चौराहे पर स्थित बेशकीमती 7 हजार स्क्वायर फीट जमीन को महज 2.50 लाख रुपए प्रतिमाह में लीज पर देने की तैयारी कर रहा है। जबकि खुद वहां दुकानें किराए पर देकर 8 से 10 लाख का राजस्व कमा सकता है। रोडवेज प्रबंधन ने इसको लेकर पूर्व में दो बार टेंडर कर निरस्त भी कर दिए और अब ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए उसकी अवधि 10 से 15 साल बढ़ाने के लिए राज्य मुख्यालय को फाइल भिजवा दी। इधर, प्रचार प्रसार के अभाव में इस जमीन को लीज पर देने की किसी को जानकारी भी नहीं है।