बरेलीPublished: Dec 12, 2023 09:54:29 pm
बरेली। स्मार्ट सिटी डीडीपुरम में फूड कोर्ट का निर्माण करा रही है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के निरीक्षण में प्रयोग किए जा रहे लोहे के जंग लगे पाईप पाए गए। कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था पर एक लाख का जुर्माना लगाया। वहीं शहर के पटेल चौक पर बनाए जा रहे स्काई वॉक के गुणवत्ता की जांच आईआईटी की टीम को करने के निर्देश दिए है।
मल्टीलेवल कार पार्किंग का फूड कोर्ट के अंदर से ही बनेगा रास्ता मंगलवार को कमिश्नर ने बरेली स्मार्ट सिटी की निर्माणाधीन तीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। फूड कोर्ट की परियोजना के अंतर्गत खाद्य पदार्थो की बिक्री के लिए आवंटित किए जाने के लिए दुकानें, टू-वीलर पार्किंग एरिया, आमजन के लिए बैठने का स्थान और ग्रीन एरिया आदि का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए कि ओपन एरिया में घास और पौधे लगाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। फूड कोर्ट के पास बनी मल्टीलेवल कार पार्किंग का फूड कोर्ट के अन्दर से ही रास्ता बनाया जाए।