इंदौर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के एमआईजी ओर द्वारकापुरी में बाइक में आग लगाने की वारदात हो गई। एमआईजी में सीसीटीवी में दिखा व्यक्ति पूर्व मकान मालिक निकला। जिसे पुलिस ने शंका के आधार पर पकड़ लिया। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। वही द्वारकापुरी में बाइक जलाने वाले बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है। एमआईजी पुलिस के मुताबिक घटना देवनगर की है। यहां धर्मेन्द्र यादव किराये से रहता है। वह फूड डिलेवरी का काम करता है। मंगलवार रात उसकी बाइक को घर के बाहर पेट्रोल डालकर एमआईजी इलाके में रहने वाले अरूण ने आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज के बाद धर्मेन्द्र ने उस पर शंका जाहिर की। पुलिस ने उसे पकड़ा ओर थाने से जमानत पर छोड़ दिया। धर्मेन्द्र के मुताबिक अरूण उसका पूर्व मकान मालिक है। आरोपी ने बाइक में आग क्यो लगाई। इसका कारण स्पष्ट नही हो पाया।
आग से बाइक पूरी तरह से जल गई
यहां भी बाइक में लगाई आग इंदौर के द्वारकापुरी में भी राहुल