फूड पार्क बनाने के लिए हमारा घर न तोड़ें, हम कहां जाएंगे, 70 परिवारों की गुहार


फूड पार्क बनाने के लिए हमारा घर न तोड़ें, हम कहां जाएंगे, 70 परिवारों की गुहार

27-Dec-2023 2:13 PM

Daily Chhattisgarh News

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 दिसंबर।
चंदनु ग्राम पंचायत मुख्यालय में निर्माणाधीन फूड पार्क बनाने के विरोध में आबादी पारा में रहने वाले महिलाओं व बुजुर्गों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में आने वाले दिनो में निर्माण के कार्य में तेज होने पर उनका मकान तोड़ा जाएगा जिससे वे सभी सडक़ पर आ जाएंगे।

जानकारी हो कि ग्राम चंदनु में फूड पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रस्तावित स्थल के जद में आने की वजह से गांव के आबादी पारा के 70 परिवार का मकान तोड़ा जाएगा। निर्माण की वजह से बेघर होने की संभावनाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के समक्ष गुहार लगाया थी। जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी निर्माण कार्य जारी है। अब उनके घर के पास ही नाली खुदाई शुरू कर दिया गया है।

40 साल से रह रहे हैं, बेघर हो जाएंगे 
जिला कार्यालय पहुंचे ग्राम चंदनुु के लोगों ने बताया कि उनके गुहार को प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रही है। आज ये हालत हैं कि उनका घर तोड़ा जाएगा । उक्त स्थान पर वो करीब 40 साल से परिवार के साथ रह रहे हैं। टूटने के बाद वे सडक़ पर आ जाएंगे । सभी परिवार वाले हैं और महिलाए बच्चे भी है जो बेघर हो जायेंगे। उक्त जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना चुके हैं। नल जल योजना के तहत नल भी लगा हुआ है। शासन की योजना के तहत शौचालय भी बनाया गया है और तोडऩे की बारी आ गई है। आवेदन सौंपने वालों में रामशरण, हेम राम ध्रुव, रोहित कुर्रे, धनंजय कुमार संतोष समेत अनेक ग्रामीण शामिल है।

क्या कहा रहवासियों ने 
चालीस साल से रह रहे हैं अब इस उम्र में हम अपना परिवार लेकर कहां जाएंगे। जब से होश सम्हाला है तब से रह रहा हूं, अब तो मकान बनाने के लिए कमा भी नहीं सकता, न ही मेरे पास क्षमता है। हम लोग फूड पार्क बनाने का विरोध नहीं कर रहे हैं। हम सबका मकान न तोड़ा जाये जिससे हम बेघर होने से बच सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *