![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240208132838490.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
Food Poisoning : दमोह जिले की एक आंगनवाड़ी में खाना-खाने से बच्चे बीमार हो गए। जिससे उनको इलाज के अस्पताल लाना पड़ा।
दमोह जिले से फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। यहां हिंडोरिया थाना क्षेत्र के मुडारी गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में कढ़ी-चावल खाने के बाद लगभग एक दर्जन बच्चे बीमार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही महिला बाल विकास की टीम अस्पताल पहुंची और खाने की जांच करने की बात कही।