फूड पॉइजनिंग के कारणों का पता लगाने सैंपल भेजा


अंबिकापुर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंबिकापुर / नवाडीह| कृषि मंत्री के होली मिलन समारोह में फूड पॉइजनिंग में पीड़ितों की हालात में तेजी से सुधार हो रहा है। दो से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार पड़ गए थे। इनमें अब दस लोग ही अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। इनमें चार रामानुजगंज, पांच सनावल और एक बगरा में भर्ती है। सीएमएचओ बलरामपुर बसंत सिंह ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, ज्यादातर लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। दस लोग जो भर्ती हैं, उनकी भी कल तक छुट्‌टी कर दी जाएगी। इधर, फूड पॉइजनिंग के कारणों का पता लगाने सनावनल, पचावल व कामेश्वरनगर इलाके से सैंपल लिए गए हैं। इसमें फूड सेफ्टी विभाग कार्रवाई कर रहा है। जांच के लिए सैंपल रायपुर भेजे जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *