भरतपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
![फ़ूड पॉयजनिंग की वजह से हुई तबियत ख़राब। - Dainik Bhaskar](https://news.myworldfix.com/wp-content/uploads/2023/11/whatsapp-image-2023-11-30-at-61421-am_1701353753.png)
फ़ूड पॉयजनिंग की वजह से हुई तबियत ख़राब।
भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में करीब 100 बाराती फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए। ज्यादा तबियत बिगड़ने पर कुछ बारातियों को आरबीएम अस्पताल में भेजा गया। जहां फिलहाल 6 लोग भर्ती हैं। वहीं बाकी के बाराती अभी गांव में ही हैं। कुछ बारातियों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है।
दरअसल 28 नवंबर को चिकसाना थाना इलाके के धनागढ़ गांव से