|
Updated :09 Jan, 2024, 08:47 PM(IST)
Desk: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उघोग मंत्री पशुपति कुमार पारस वाइव्रेंट गुजरात सम्मिट कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय दौरा पर 9 जनवरी को अहमदाबाद पहुंचे तथा वाइब्रेंट गुजरात सम्मिट में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा दूसरे देश के अनेकों राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक हिस्सा ले रहे है तथा फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय, भारत गणराज्य और निवेश मंत्रालय, संयुक्त अरब अमीरात के बीच समझौता ज्ञापन भी हुआ, केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि फूड पार्क विकास में निवेश में सहयोग के लिए फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय, भारत गणराज्य और निवेश मंत्रालय, संयुक्त अरब अमीरात के बीच समझौता ज्ञापन में आज उपस्थित होकर मुझे प्रसन्नता हो रही है
उन्होंने कहा कि यह समझौता ज्ञापन दोनों देशों में फूड प्रोसेसिंग के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों के बीच फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश सहयोग में सद्भाव हेतु एक रूपरेखा तैयार करना और तकनीकी ज्ञान, सलाह, कौशल और विशेषज्ञता को साझा करने को सुविधाजनक करना है, दोनों देश खाद्य और कृषि क्षेत्र, विशेष रूप से फूड पार्क विकास में सहयोग करने के लिए संबंधित सरकारी एजेंसियों, स्वतंत्र नियामक प्राधिकरणों और दोनों देशों के निजी क्षेत्र के उद्यमों के साथ घनिष्ठ संबंधों को सुविधाजनक बनाएँगे।
दोनों देश निवेश सहयोग को बढ़ावा देने वाले अन्य क्षेत्रों में सहयोग करने का निर्णय ले सकते हैं। पारस ने आगे कहा कि मैं भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभारी हूँ, जिनके नेतृत्व में भारत में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। मैं संयुक्त अरब अमीरात के महामहिम राष्ट्रपति के साथ आए प्रतिनिधिमंडल का भी आभारी हूं जो फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में समझौता ज्ञापन के लिए भारत आए हैं। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि गुजरात सम्मिट में जाने के पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना के अनेकों कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।