
Two innocent people died due to food poisoning.. 5 other people fell ill
छत्तीसगढ़ के कोरबा में फूड प्वाइजनिंग के चलते 4 साल की बहन और 6 साल के भाई की मौत हो गई। जबकि 5 अन्य लोग बीमार हैं। इनमें 3 लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि 2 बच्चे पड़ोस में रहने वाले भाइयों के हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि पूरी घटना उरगा थाना अंतर्गत गिधौरी गांव की है। जहां एक साथ सभी ने रोटी और चाय का सेवन किया था। जिसके बाद एक बाद एक सभी की हालत बिगड़ते गई। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 3 साल के बच्चे की जान चली गई।
आपको बता दे कि एक ही परिवार के 7 लोगों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी प्रभावितों का हाल जाना। सांसद ने मृतक मासूम अमृता व आनंद के परिजन से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए बेहतर उपचार प्रदान करने की बात कही।