फूड प्वाइजनिंग से महिला समेत 16 बच्चे बीमार


बालूमाथ37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भास्कर न्यूज |बालूमाथ /हेरहंज बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र से सटे लवागड़ा ग्राम में शुक्रवार देर शाम चाट और गोलगप्पा खाने से 16 बच्चे समेत एक महिला फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए ।सभी को जब उल्टी एवं दस्त होने लगा ।जिसके बाद परिजनों के सहयोग से सभी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज संजय सिदार्थ द्वारा किया गया । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी लोगो ने ठेला पर चाट और गोलगप्पा खाया था । जिसके खाने से सभी कई दस्त होने लगा ।

फूड प्वॉइज़न का शिकार हुए बच्चों में निशांत कुमार 3वर्ष


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *