उदयपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एमबी हॉस्पिटल में भर्ती 14 साल बच्ची की रविवार को मौत हो गई।
उदयपुर के मल्लातलाई में 2 दिन पहले उर्स के मेले में फूड पॉइजनिंग से तबीयत बिगड़ने के बाद एमबी हॉस्पिटल में भर्ती 14 साल बच्ची की रविवार को मौत हो गई। थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीपली चौक ओढ़ बस्ती निवासी 14 साल की निशा पुत्री उद्देश्य ओढ़ हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि मल्लातलाई में 2 दिन पहले उर्स में शामिल होने गए बच्चों ने पानी पताशी खाए थे जिस पर उन्हें अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी थी। जिसके बाद करीब 10 बच्चों को एमबी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। इधर, बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित समाज और भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
लोगों ने उर्स मेला संयोजक और फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। साथ ही बच्ची के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की।
बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित समाज और भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
हॉस्पिटल में 10 बच्चे भर्ती, 3 की हालत अभी गंभीर
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले पानी पताशी खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर 10 बच्चों को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसमें से मृतक निशा ओढ़ और उसका भाई सहित 4 बच्चों की हालत गंभीर होने पर इनका इलाज आईसीयू में चल रहा था।
परिजनों ने प्रशासन से ये भी मांग उठाई कि भर्ती बच्चों का इलाज में लापरवाही नहीं बरती जाए। मृतक निशा ओढ़ के पिता मजदूरी का काम करते हैं उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बच्ची को खो दिया और बेटा अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है। प्रदर्शन में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी मौजूद रहे।