पानीपतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पानीपत | होटल प्रबंधन संस्थान में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को डिग्री और डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं ने फूड स्टॉल लगाए। जैसे गोलगप्पे, भल्ला पापड़ी, चाट, चाय, कॉफी, मोकटेल्स, बड़ापाव, गुलाब जामुन, चाऊमीन, बर्गर आदि रहे। इसके अलावा कोरियन कुजिन, कोरियन मैगी, कोरियन पास्ता और कोरियन चिल्ली पोटैटो की स्टॉल लगाई गईं। बच्चों ने ऑरेंज गोल्ड केक बनाया। प्रिंसिपल चंदन वशिष्ठ ने बताया कि इन छोटे-छोटे अवसरों से छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है और स्वरोजगार करने के लिए आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर संस्थान से रजत गुप्ता, आशीष सिक्का, नोबल कौशिक, सुदेश कुमारी, अनिल कुमार, सन्नी फौर आदि मौजूद रहे।