फूड लेबल पर चेक करें जहरीली चीनी के ये नाम, छिपाने के लिए होते हैं इस्तेमाल


बीते दिनों बॉर्नवीटा और नेस्ले जैसे ब्रैंड्स के कुछ मानकों पर खरे नहीं उतरने की खबरें छाई रहीं। इनमें शुगर का स्तर काफी ज़्यादा पाया गया था। इसके बाद से ही पैक्ड फूड आइटम्स के ऊपर लगे लेबल रीडिंग की बात ज़्यादा जोर पकड़ने लगी है। यह कहा जाने लगा है कि हर शख्स को लेबल को अच्छी तरह पढ़ना और समझना आना चाहिए। पर यहां एक परेशानी है।

मान लें कि कोई फूड लेबल अच्छी तरह से पढ़ लिया। उसकी मात्रा भी समझ ली। लेकिन इससे होगा क्या? जब तक कि हम यह न समझें कि फूड लेबल में जो चीज़ें बताई गई हैं, उनमें से किस चीज़ की मौजूदगी क्यों हानिकारक है। उसे हर दिन कितनी मात्रा में लेना चाहिए। कितना ज़्यादा होने पर परेशानी शुरू हो सकती है। छोटे पॉइंट में लिखे लेबल: मोबाइल की मदद से फोटो खींचकर, फिर उसे इनलार्ज यानी ज़ूम करके पढ़ सकते हैं।

सिर्फ इन्हें करते हैं अक्सर चेक

  • बनने या पैकिंग डेट (Date of Manufacture या Mfg.)
  • उपयोग की अंतिम तिथि (Date of Expiry या Exp.)

अब से इन्हें भी ज़रूर देखें
1. FSSAI लोगो और लाइसेंस नंबर

grocery supermarket food label buying food product5


ये दोनों ही चीज़ें ऐसे प्रोडक्ट्स पर ही मिलती हैं जो कंपनियां FSSAI रजिस्टर्ड होते हैं। मार्केट में कई प्रोडक्ट्स में न तो उनमें मौजूद सामग्री की जानकारी होती है और न ही FSSAI का लोगो। इतना ही नहीं, उनमें लाइसेंस नंबर भी नहीं होता।

2. एलर्जी पैदा करने वाले सबसे कॉमन प्रोड्क्ट

walnuts


दूध, नट्स (बादाम, अखरोट आदि), अंडे, मछलियां, सोयाबीन और ग्लूटन प्रोटीन (गेहूं)। अगर किसी को फूड एलर्जी हो, चाहे वह किसी भी चीज़ से हो तो बाहर के फूड आइट्म्स चाहे वे पैक्ड हों या फिर अनपैक्ड खाने से पहले फूड लेबल ज़रूर पढ़ें। नहीं तो इनकी थोड़ी-सी मात्रा भी बड़ी परेशानी पैदा कर सकती है। शरीर पर खुजली, रैशेज़, बुखार, छींक, नाक से पानी जाना, दस्त आदि कुछ भी हो सकता है।

3. न्यूट्रिशनल इन्फॉमेशन: यह पैकिज्ड आइटम के पिछले हिस्से में होता है। इसमें कैलरी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, ट्रांस फैट, डाइटरी फाइबर आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।

4. सामग्री (इन्ग्रेडीएंट्स)

sugar name food label food product


यह जानकारी आइटम के पिछले हिस्से में होती है। यह भी न्यूट्रिशनल इन्फॉर्मेशन के आसपास ही होता है। इसमें उन सभी चीज़ों के नाम होते हैं जो उस उत्पाद में मिलाए गए हैं। लेकिन खेल इसी में किया जाता है। हम शुगर, प्रोटीन जैसे नामों से वाकिफ होते हैं, लेकिन कॉर्न सिरप, एसिडिटी रेग्युलेटर आदि को नहीं समझते।

इसलिए जब भी सामग्री की लिस्ट में ऐसे नाम हों जिनसे आप परिचित न हों और आपको इसके लिए गूगल करने की ज़रूरत पड़ जाए तो आप मान सकते हैं कि ये शायद ही शरीर के लिए फायदेमंद हों। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर किसी को एडेड शुगर जैसे दूसरे साइंटिफिक शब्द सीधे समझ नहीं आ रहे हैं तो जिस सामग्री के अंत में OSE/OL हो तो बहुत ज़्यादा संभावना है कि वह शुगर ही हो।

OSE वाले: सुक्रोज, फ्रक्टोज, माल्टोज, लैक्टोज आदि।
OL वाले: सॉर्बिटॉल, जाइलिटॉल, मैनीटॉल, एरिथ्रिटॉल आदि। कंपनियां अक्सर शुगर के बजाय ऊपर बताए हुए नाम छाप देती हैं। इससे लोग अमूमन समझ नहीं पाते।

प्रिज़र्वेटिव्स (प्रॉडक्ट की लाइफ बढ़ाने वाले केमिकल)

grocery supermarket food label buying food product4

इनका उपयोग ज़्यादातर जूस, नमकीन आदि में होता है। चूंकि ये जल्दी खराब होते हैं इसलिए इनमें अलग ऐसे केमिकल मिलाए जाते हैं जिनसे स्वाद भी सही रहे और प्रोडक्ट की लाइफ भी बढ़ती चली जाए। इस बात को भी समझना चाहिए कि प्रिजर्वेटिव्स का फायदा कस्टमर्स को नहीं होता, हां, नुकसान हो सकता है। इसका फायदा कंपनियों को होता है।

सल्फर डाइऑक्साइड: उपयोग ड्राई फ्रूट्स आदि में सबसे ज़्यादा।
बेंजोइक एसिड: कॉमन है सोडियम बेंजोएट और पोटैशियम बेंजोएट। ज़्यादा उपयोग सॉफ्ट ड्रिंक्स, जूस आदि।
प्रोपायोनिक एसिड: ब्रेड, बेकरी, डेयरी प्रॉडक्ट्स में इस्तेमाल।

कैलरी

calorie


इसका मतलब है कि उस पूरे प्रोडक्ट को खाने के बाद आप कितनी कैलरी ले लेंगे। मान लें 100 ग्राम के किसी बिस्किट के पैकिट पर 500 कैलरी लिखी हुई है। वहीं सर्विंग अमाउंट 4 बिस्किट है और सर्विंग कैलरी 100 है। अगर किसी ने 8 बिस्किट खा लिए तो इसका मतलब है कि 2 सर्विंग खा ली।

इनके अलावा यह भी ध्यान रखना है कि अगर किसी प्रोडक्ट पर फैट फ्री लिखा हुआ हो तो इसका यह बिलकुल मतलब नहीं है कि वह कैलरी फ्री भी है। दरअसल, किसी भी खाने वाली चीज़ की अपनी कैलरी होती है। वहीं शुगर आदि जोड़ने पर वह बढ़ती चली जाती है। हां, अगर किसी में फैट कम हो तो यह मुमकिन है कि कैलरी भी कुछ कम हो।

पैक्ड आइटम पर दें ध्यान

grocery food product shopping buying basket supermarket


पैक्ड आइटम में कैलरी की मात्रा ज़्यादा होती ही है। अगर ऐसी कैलरी हम सलाद या ताज़ा फल से लें तो बात ही दूसरी है। हमारा शरीर हेल्दी रहेगा, लेकिन हम इन्हें तेल, रिफाइंड, एडिड शुगर आदि से लेते हैं जो हमारे शरीर को ही नुकसान पहुंचाते हैं।

ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जिस फूड में फैट, शुगर की मात्रा ज़्यादा होती है, वह अक्सर बहुत ज़्यादा कैलरी रिच होता है। इसलिए ऐसे फूड आइटम्स से ज़रूर बचना चाहिए: मिठाई, भटूरे, पराठे आदि।

नेट वेट और सर्विंग साइज़

grocery supermarket food label buying food product3


नेट वेट: पैकिट का वजन कितना है, इसी के अनुसार सर्विंग साइज़ तय होता है।

सर्विंग साइज़: मान लें कोई बिस्किट का पैकिट 50 ग्राम का है, उसकी पैकिंग पर सर्विंग साइज 15 ग्राम (4 बिस्किट) लिखा है तो इसका मतलब है कि उस पूरे पैकिट में से एक शख्स के लिए 4 बिस्किट खाना ही पर्याप्त है। पर हम अमूमन पूरा पैकिट ही फिनिश कर देते हैं।

इसी तरह अगर किसी चॉकलेट का वजन 100 ग्राम है और सर्विंंग साइज 20 ग्राम है तो इसका मतलब है कि उस चॉकलेट का पांचवां हिस्सा ही एक बच्चे या फिर बड़े के लिए होना चाहिए, न कि पूरा पैकिट। पर अक्सर बच्चे या फिर बड़े पूरा पैकिट ही खाते हैं। इस वजह से कई चीज़ें जो कम मात्रा में कभी-कभार खाने पर कम हानिकारक हैं, वही चीज़ें एक ही दिन में ज़्यादा खाने पर हमारी सेहत के लिए हानिकारक बन जाती हैं।

फोर्टिफाइड का मतलब

rice veg pulav


किसी फूड पर अगर ‘फोर्टिफाइड (Fortified)’ लिखा हो तो इसका सीधा-सा मतलब है कि उसमें अलग से विटामिन और मिनरल आदि ज़रूरी पोषक तत्व जोड़े गए हैं। ऐसे प्रोडक्ट में: गेहूं का आटा, चावल, दूध, तेल और नमक आदि शामिल होते हैं। इन्हें खाने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषण भी मिलता रहता है।

मिलाए हुए कलर और फ्लेवर: जब बने हुए उत्पाद देखने में अच्छे न हों और स्वाद भी लुभावना न हो तो इन्हें बनाने वाले इनमें आर्टिफिशल कलर व फ्लेवर को जोड़ते हैं। वैसे तो ये सरकार के तय मानकों के अनुसार ही होते हैं, इनकी मात्रा कम होती है। लेकिन इनकी मौजूदगी कुछ परेशानी पैदा कर सकती है।

सामान्य शख्स के लिए

grocery supermarket food label buying food product2

  • फैट: 15 ग्राम (3 चम्मच) हर दिन
  • 1 चम्मच: घी/बटर/चीज आदि (सैचुरेटिड फैट)
  • 1 चम्मच: सब्जी को पकाने में
  • (सरसों/तिल का तेल- ये मोनोसैचुरेटिड फैट होते हैं)
  • 1 चम्मच: पूरी या पराठा के साथ (सोयाबीन/सनफ्लावर ऑयल: ये पॉलिसैचुरेटिड फैट हैं)
  • ट्रांस फैट: नहीं या 1 ग्राम से कम
  • शुगर: 15 से 20 ग्राम
  • नमक: 5 ग्राम यानी 1 चम्मच काफी है। नमक में सोडियम हानिकारक होता है। हर दिन 2 ग्राम
  • (2000 मिली ग्राम) से
  • ज़्यादा नहीं।

ब्रेड
कई तरह की ब्रेड, कितनी खाएं
वाइट ब्रेड, ब्राउन ब्रेड, मल्टिग्रेन ब्रेड आदि।
अमूमन 50 फीसदी से ज़्यादा गेहूं की मात्रा को बेहतर ब्रेड माना जाता है। सर्विंग साइज में 1 ब्रेड स्लाइस ही काफी है। कई लोगों को गेहूं में मौजूद प्रोटीन ग्लूटन पचाने में परेशानी होती है।

ब्राउन ब्रेड

whole grain bread


जिस भी ब्राउन ब्रेड में गेहूं के आटे का प्रतिशत जितना ज़्यादा होगा, वह ब्रेड उतनी ही बेहतर मानी जाएगी। इससे चोकर को नहीं हटाया जाता। ब्राउन ब्रेड में होल ग्रेन आटे का प्रतिशत नहीं लिखा है तो मुमकिन है कि उसमें नाम मात्र ही होल ग्रेन हो।

ब्राउन ब्रेड में ज़्यादा फाइबर
चूंकि इस ब्रेड से चोकर नहीं हटाया जाता। इसलिए इसमें फाइबर भी ज़्यादा होता है। इनके अलावा इसमें और भी कई चीज़ें मिलाई जाती हैं ताकि ये स्वादिष्ट भी लगे और ब्रेड भी बने। हालांकि इस तरह के ब्रेड में भी सोडियम,पोटैशियम, एडेड शुगर मौजूद होता है।

वाइट ब्रेड

white bread butter toast


इसे भी गेहूं से ही बनाया जाता है, लेकिन गेहूं के आटे से सीधे तौर पर नहीं। सॉफ्ट करने के लिए इसे रिफाइंड (फाइबर निकाल दिया जाता है, इसे बार-बार पीसकर बारीक किया जाता है।) किया जाता है और फिर मैदा तैयार होता है।

ऐसे पहचानें
वाइट ब्रेड पर हाथों से हल्का दबाव डालेंगे और फिर दबाव हटाएंगे तो यह ब्रेड अपनी पुरानी स्थिति में फौरन ही आ जाएगी, वहीं ज़्यादा आटे वाली ब्रेड को स्थिति में आने में वक्त लगेगा।

प्रोसेसिंग ज़्यादा, सोडियम भी
वाइट ब्रेड खाने से बचना चाहिए। यह पूरी तरह प्रोसेस्ड फूड है। वैसे प्रोसेस्ड तो ब्राउन ब्रेड भी ही, लेकिन वह इतना प्रोसेस्ड नहीं होता। इसलिए वह कुछ बेहतर है। सोडियम, पोटैशियम आदि भी मिलाए जाते हैं।

मल्टिग्रेन ब्रेड

millet types anaj


इसमें यह देखना है कि मल्टिग्रेन में अलग-अलग तरह के ग्रेन्स का प्रतिशत क्या है? क्योंकि यह मुमकिन है कि महंगे वाले और अच्छे वाले ग्रेन्स काफी कम हो सिर्फ खानापूर्ति की गई हो। वहीं सस्ते वाले ग्रेन्स की मात्रा सबसे ज़्यादा हो।चीनी से ज़्यादा है GI ब्रेड का कोई चीज़ डाइजेस्ट होकर कितनी जल्दी ग्लूकोज में बदलती है। वही उसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है।

मल्टिग्रेन: 70, ब्राउन ब्रेड: 74, वाइट ब्रेड: 100
चीनी का GI- 63

इसका मतलब यह है कि ब्रेड चीनी की तुलना में जल्दी ग्लूकोज में बदलकर खून में मिल जाता है। यह मोटापा बढ़ाता है। यह शुगर मरीज के लिए खतरनाक है क्योंकि शुगर के मरीज को ऐसा भोजन चाहिए जिसे डाइजेस्ट होने में कुछ वक्त लगे।

कितने खाएं चिप्स

eating junk food burger chicken

कोशिश करें कि पैक्ड चिप्स खाने की नौबत ही न आए। बेहतर है कि इन्हें घर पर ही तैयार कर लें। फिर भी खाना हो तो एक बार में सर्विंग अमाउंट से ज़्यादा न लें। अक्सर चिप्स की पैकिट पर लिखा होता है। अगर न लिखा हो तो 2 से 3 टुकड़े ही काफी हैं।

तेल का खेल
किसी भी फ्राइड आइटम में तेल या घी आदि की मौजूदगी तो स्वाभाविक है। पर असल सवाल यह है कि किस तरह के तेल का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, ऑयल की मौजूदगी के बारे में कंपनियां आगे न लिखकर पीछे सामग्री की लिस्ट में बताती हैं।

छुपाते हैं ऐसे

grocery supermarket food label buying food product1


अक्सर पैकिट के फ्रंट पर सिर्फ रोस्टेड की ही बात होती है। लेबल पर पाम ऑयल, राइसब्रैन ऑयल, कॉटन सीड ऑयल आदि का जिक्र हो सकता है। आमतौर पर राइसब्रैन ऑयल हेल्दी माना जाता है, लेकिन यह शरीर में सूजन का कारण भी बनता है।

एसिडिटी रेग्युलेटर और एडिड फ्लेवर
यह सेहत के लिए हानिकारक है। इससे एडिक्शन भी पैदा होता है। लेबल पर अगर एडिड फ्लेवर लिखा है तो वह अनहेल्दी हो सकता है।

ट्रांस फैट

weight loss belly fat (4)


इस पर वैसे तो पूरी पाबंदी लगनी चाहिए। यह हमारे शरीर को नहीं चाहिए। फिर भी अगर ट्रांस फैट वाले फैट को खाना मजबूरी हो तो जितना कम यानी 1 फीसदी से भी कम मात्रा में ही लेना चाहिए।

फैट: ज़्यादातर नमकीन, चिप्स, बिस्कुट आदि में 20 से 30 ग्राम तक फैट होता है जबकि हमें हर दिन 15 ग्राम फैट ही लेना चाहिए। इसका मतलब है कि हम अगर हर दिन 1 पैकिट नमकीन या बिस्कुट आदि खाते हैं तो 2 दिन का फैट एक पैकिट से ही प्राप्त कर लेते हैं।

सोडियम

salt (1)


एक पैकिट चिप्स या नमकीन में 800 से 1000 मिली ग्राम तक सोडियम होता है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर 1 पैकिट नमकीन खाया तो उस दिन एक वक्त खाने में जरा भी नमक उपयोग न करें क्योंकि हमें एक दिन में 2 ग्राम (2000 मिली ग्राम)से ज़्यादा न लें।

बीपी के मरीज करें परहेज
अगर कोई बीपी का मरीज है तो उसे ज़्यादा नमक वाले चिप्स या नमकीन से ज़रूर परहेज़ करना चाहिए। ये बीपी को बढ़ाने में अहम हो जाते हैं। वहीं जिन्हें न हों, अगर वे इनका लगातार सेवन करें तो उनके लिए भी परेशानी पैदा हो सकती है।

शुगर-फ्री

sugar cubes cheeni


जब मीठी बीमारी हो जाए तो शुगर फ्री शब्द बहुत लुभाते हैं। यह मुमकिन है कि पैक्ड आइटम के फ्रंट पर शुगर-फ्री लिखा हो, लेकिन पलटते ही लेबल पर सामग्रियों की सूची में स्वीटनर की मौजूदगी की बात हो।

जूस कितना पिएं जूस
जूस में अगर पल्प यानी गूदा की मात्रा ज़्यादा हो और फाइबर अच्छी मात्रा में हो, बाहर से शुगर न मिलाए गए हों और शुगर भी न हो तो 100 एमएल तक लिया जा सकता है। अगर ऐसा न हो तो सिर्फ चीनी का रसायनिक घोल नहीं पीना चाहिए।

ये नहीं हैं असल जूस

orange juice mango juice drink smoothie


फ्रूट जूस की पैकिंग पर फ्रूट फ्लेवर लिखा हो या जूस ड्रिंक लिखा हो या फ्रूट फ्लेवर ड्रिंक लिखा हो तो इसका मतलब है कि वह रियल फ्रूट जूस नहीं है। फाइबर या डाइट्री फाइबर की मात्रा न हो या एडिड फाइबर लिखा है तो पहले सोचना चाहिए।

सोडियम और पोटैशियम
अगर डायबीटीज़ नहीं है तो ज़्यादा परेशान नहीं करेगा, लेकिन लगातार पीने से परेशानी होगी। यह मोटापा की ओर धकेल सकता है। पैकिज्ड आइटम में सोडियम और पोटैशियम का अनुपात 1 से कम होना चाहिए। इससे ज़्यादा होने पर हानिकारक है।

प्रिज़रवेटिव
अमूमन जूस को पीने के लिए सुरक्षित बनाने के लिए प्रिजरवेटिव का उपयोग किया जाता है। ये हमारे फायदे के लिए नहीं होते। कंपनियों को फायदा होता है। इनसे जूस की लाइफ बढ़ जाती है, लेकिन कुछ स्टडीज में इससे परेशानी बताई गई है।

कोल्ड ड्रिंक

cold drink soda fizzy drink carbonated drink3


ज़्यादातर कोल्ड ड्रिंक जो हमारे पास पहुंचते हैं वे शुरुआती स्तर पर बेरंग होते हैं। अगर इनमें कलर न मिलाया जाए तो इनका यह आकर्षक रंग नहीं मिलेगा। मसलन: लेमन के लिए टारट्रेजिन, कार्मोजाइन।

एसिडिटी रेग्युलेटर
वैसे तो इसका काम पेट में एसिडिटी को कम करना है, लेकिन पैक्ड फूड आइटम्स पर यह उस फूड के पीएच वैल्यू (कोई उत्पाद एल्केलाइन है या एसिड) को स्थिर करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

जूस में भी नमक
यह न मान लें कि जूस है और यह मीठा है तो नमक नहीं होगा। दरअसल, ऐसे जूस में सीधे नमक न होकर सोडियम की अच्छी खासी मौजूदगी होती है। इन्हें पीने से भी बीपी की परेशानी में इजाफा होता है।

कैलरी की सुपर डोज

cold drink soda can sugar


पैक्ड जूस हो या फिर कोल्ड ड्रिंक ये कैलरी के सुपर सोर्स हो जाते हैं। इसलिए अगर कोई ओवरवेट हो, शुगर और बीपी का मरीज हो, फैटी लिवर की परेशानी हो तो इस तरह के ड्रिंक से परहेज़ करना चाहिए।

प्रोटीन, विटामिन आदि भी
कई हानिकारक चीज़ों की मौजूदगी होती है, वहीं कुछ अच्छी चीज़ें भी जोड़ी जाती हैं। लेकिन ऐसी चीज़ों का प्रतिशत काफी कम होता है और ये शरीर को उतना फायदा नहीं पहुंचा पाते। इसलिए ये नुकसान ही ज़्यादा करते हैं।

निकलें इस दुविधा से…
क्या लॉन्ग लाइफ से ज़्यादा फायदा

grocery supermarket food label buying food product


इस तरह की सोच रखना गलत है। अगर किसी प्रॉडक्ट की लाइफ ज़्यादा है तो इसका सीधा-सा मतलब है कि उसमें प्रिजरवेटिव का उपयोग भी ज़्यादा किया गया होगा। वहीं जिसकी शेल्फ लाइफ जितनी कम होगी, उसमें उतना ही कम प्रिजरवेटिव का उपयोग किया गया होगा। उदाहरण के लिए: दूध के पैकिट पर अमूमन 1 से 2 दिन में कंज्यूम करने की बात कही जाती है। इसका मतलब यह है ऐसे दूध में प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल नहीं हुआ होगा या फिर बहुत ही कम।

क्या ज़्यादा सामग्री ज़्यादा बढ़िया
इस बात को समझना ज़रूरी है कि अगर किसी प्रॉडक्ट में सामग्रियों की संख्या 3-4 से ज़्यादा है तो उसके अनहेल्दी होने की आशंका ज़्यादा हो जाती है क्योंकि अलग-अलग उत्पादों के गुण अलग-अलग होते हैं। उन्हें मिला देने पर वे नुकसान ही देते हैं। वहीं, पैक्ड मटीरियल में ज़्यादातर चीज़ें आर्टिफिशल होती हैं।

वे प्रोसेस्ड होती हैं। लंबी लाइफ के लिए अक्सर प्रिजरवेटिव का उपयोग भी किया जाता है। इसलिए इस बात को समझें कि 100 ग्राम के उत्पाद में 20 चीज़ों को मिला देने से शरीर की ज़रूरतें पूरी नहीं हो जातीं।

क्या पैक्ड ही ज़्यादा खराब

aloo tikki potato patty chaat


ऐसा नहीं है कि पैक्ड ही ज़्यादा खराब होते हैं। अगर हम स्ट्रीट फूड खाते हैं। मान लें जलेबी की बात ही करें तो उसमें आर्टिफिशल कलर, रिफाइंड ऑयल में उसे तैयार किया जाता है। उस तेल को पहले कितनी बार गर्म किया जा चुका है और उपयोग में लाया जा चुका है।

यह हम नहीं जानते। इस बात को समझना ज़रूरी है कि पैक्ड आइटम्स पर तो कम से कम सामग्रियों के नाम छपे होते हैं। पर स्ट्रीट फूड, खासकर जिन्हें तेल में फ्राई किया गया हो, वे भी सेहत के लिए हानिकारक हैं।

क्यों प्रोडक्ट होते हैं घटते क्रम में

Shopping bag full of fresh vegetables and fruits stock photo


पैक्ड आइटम्स पर न्यूट्रिशनल आइटम्स को उनकी मात्रा के अनुसार घटते क्रम में छापना होता है। कई लोग यह मान लेते हैं कि यह लिस्ट प्रोडक्ट के ज़्यादा हेल्दी होने के अनुसार भी दिया गया है। इसका मतलब यह नहीं कि लिस्ट में ऊपर वाला प्रोडक्ट ज़्यादा हेल्दी है और नीचे वाला कम। अक्सर लिस्ट में हेल्दी चीज़ों की मात्रा कम होती है, इसलिए उन्हें नीचे ही रखना पड़ता है।

क्या सच में होता है शुगर-फ्री

diabetes test high blood sugar


ऐसा बिलकुल नहीं है। कभी भी किसी प्रोडक्ट को उसके फ्रंट को देखकर हेल्दी न मानें। उसका बैक वाला हिस्सा जिसमें न्यूट्रिशन इंफॉर्मेशन और सामग्रियों की सूची होती है। उन्हें ही देखना चाहिए। ऊपर शुगर-फ्री लिखा होगा और पीछे कॉर्न शिरप के नाम से लिस्ट में शामिल होगा। यह भी मिठास बढ़ाने के लिए उपयोग होता है।

क्या ठंडी और ड्राइ जगहों पर करें स्टोर
इसका मतलब लोग अक्सर यह निकाल लेते हैं कि उस प्रोडक्ट को फ्रिज में रखना सही है। जबकि ऐसा नहीं है। इसका सीधा-सा मतलब है कि ऐसी चीज़ों को कमरे के तापमान (27 से 29 डिग्री सेल्सियस के करीब) स्टोर करना है। इसलिए इन्हें अलमारी में रखना सही रहता है। हां, गर्मी में ऐसी चीज़ें बाहर रहने पर खराब हो जाती हैं।

एक्सपर्ट्स पैनल
-डॉ. अतुल मोहन कोछड़ CEO, NABH
-प्रो. इरम राव, डिपार्टमेंट ऑफ फूड टेक्नॉलजी, DU
-डॉ. परमीत कौर, चीफ डाइटिशन, AIIMS
-डॉ. प्रीति नंदा सिब्बल, कीटो डाइट ऐंड वेलनेस एक्सपर्ट
-नीलांजना सिंह, सीनियर डाइटिशन
-डॉ. राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *