फूड व्लॉगर ने केले के पत्तों से बनाया हलवा, रेसिपी हुई फेल और हुआ कुछ ऐसा


सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ अलग करने और वायरल होने की चाह सभी रखते हैं. लेकिन क्या सभी कामयाब होते हैं? दरअसल एक फूड व्लॉगर ने केले के पत्ते को ‘फ्यूजन’ की चाशनी में डालकर हलवा बनाने के तमाम जतन किये. मगर जब ‘फाइनल प्रोडक्ट’ आया तो वो इतना बेस्वाद था कि खुद फूड व्लॉगर को भी एहसास हो गया कि केले से हलवा बनाया जा सकता है मगर उसकी पत्तियों से नहीं. इस ‘असफल रेसिपी’ का एक वीडियो लगभग 53 मिलियन व्यूज के साथ इंटरनेट पर वायरल हुआ है.

छोटी सी क्लिप में केले के पत्तों से हलवा बनाने का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है. इस पूरी क्लिप में जिस बात को लेकर फ़ूड व्लॉगर की तारीफ हो रही है, वो है उसकी ‘ईमानदार’ प्रतिक्रिया. जो उसने अपने बनाए हुए इस हलवे को टेस्ट करने के बाद दी है.

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, फ़ूड व्लॉगर पहले तो ताजा केले के पत्तों को चुनता है. फिर उन्हें साफ़ करने के बाद उनके तने को हटाता और पत्तियों को बेलन से चपटा करने के बाद उन्हें पतली स्ट्रिप्स में काटता है.

फिर वो उसे मिक्सर के जार में डालकर उसमे पानी डालता है जिससे एक चिकना हरा पेस्ट प्राप्त  होता है. वह इसे मलमल के कपड़े के माध्यम से छानता है. आगे की प्रक्रिया में वह एक पैन में थोड़ा घी गर्म करता है, और उसमें चीनी, कॉर्नफ्लोर का घोल और मेवे के साथ फ़िल्टर किया हुआ हरा अर्क मिलाता है और उसे पकाता है.

Advertisement

जब डिश पक कर तैयार हो जाती है तो फूड व्लॉगर उसकी टेस्टिंग करता है. उसे खुद इसका जायका अच्छा नहीं लगता.

चूंकि ये वीडियो एक नई तरह के फ्यूजन से जुड़ा था इसपर किस्म किस्म की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग फूड व्लॉगर की ईमानदारी पर मोहित हो उठे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का यही मानना है कि कम ही लोग होते हैं जिनके अंदर सच को सच कहने की हिम्मत होती है. 

गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है जब हमने फ्यूजन के नाम पर यूं इस तरह किसी अटपटी चीज को बनते हुए देखा है. पूर्व में हम काजू कतली भजिया, बियर से बने हुए आइस क्रीम रोल और फैंटा मैगी को देख चुके हैं. ध्यान रहे इन तमाम चीजों के बिगड़े स्वरूप को देखकर लोग आहत हुए थे और तब भी तमाम तरह की बातें हुईं थीं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *