डूंगरपुर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![डूंगरपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएचओ कार्यालय में फूड सेफ्टी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया। - Dainik Bhaskar](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240208140919696.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
डूंगरपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएचओ कार्यालय में फूड सेफ्टी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया।
राज्य सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत डूंगरपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएचओ कार्यालय में फूड सेफ्टी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान व्यापारियों को दिल्ली से आए दल ने फोस्टक ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया। साथ ही व्यापारियों को फूड सेफ्टी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस वितरित किए गए।
सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि शहर के बादल महल, शहीद