फूड सेफ्टी टीम की कार्रवाई: भिंड से भोपाल जा रहा 14 लाख रुपए का 4780 किलोग्राम मावा जब्त


ग्वालियर58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भिंड से ग्वालियर होते हुए भोपाल भेजे जाने के लिए लाई जा रही मावा की बड़ी खेप बुधवार को हनुमान चौराहे पर पकड़ी गई। 2 गाड़ियों में फूड सेफ्टी टीम ने 119 डलिया मावा जब्त किया है जो कि करीब 4 हजार 780 किलाेग्राम है। जब्त मावा की कीमत लगभग 14 लाख 34 हजार रुपए (300 रुपए प्रति किलो के मान से) है। ये मावा भिंड से मोर बाजार लाया जा रहा था। यहां से इस मावा को भोपाल रवाना किया जाता। फूड सेफ्टी टीम ने दोनों गाड़ियों की मावा डलिया में से सैंपल ले लिया है। इससे पहले भी ओढ़पुरा में मिलावटी मावा पकड़ा गया था। उसे भी भोपाल भेजा जाना था।

चावल के मामले में आज पेश होगी रिपोर्ट मंगलवार को गोले का


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *