भागलपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भागलपुर|फूड सेफ्टी विभाग ने शहर के दो दुकानों से खाद्य पदार्थों का नमूना जांच में लिया। जिला अभिहित पदाधिकारी मो. इकबाल की टीम ने तिलकामांझी व घंटाघर चौक पर दुकानों से मसाला व अन्य उत्पादों के सैंपल लिया। घंटाघर चौक के पास किराना दुकान का निरीक्षण भी किया। अभिहित पदाधिकारी ने बताया कि भागलपुर के अलावा बांका में भी बुधवार को कई दुकानों से सैंपल लिए गए हैं। जिसे जांच में लैब भेजा जाएगा, रिपोर्ट आने पर अगर खराबी मिली तो एक्शन लिया जाएगा।