मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति (खाद्य विभाग) की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी किरन सेंगर को स्पष्ट निर्देश दिए कि फूड सैंपलिंग में कोताही न बरतें, प्रतिदिन कितने सैम्पल लिए गए हैं, उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए। कलेक्टर ने कहा कि प्रति सप्ताह की गई सैम्पल की कंपाइल रिपोर्ट उनके कार्यालय भेजी जाए। प्रति सप्ताह की गई एफआईआर की रिपोर्ट भी भेजी जाए।
कलेक्टर अस्थाना ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 में त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि इस समिति के वे खुद अध्यक्ष हूं। उपाध्यक्ष, सचिव के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हैं। सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, कृषि, नागरिक आपूर्ति, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संगठन, पोषण आहार एवं खाद्य व्यवसाय से संबंधित दो-दो प्रतिनिधि होते हैं। शासन के आदेशानुसार प्रत्येक तीन माह में इस समिति की एक बार बैठक होती है।